Advertisement

'कांग्रेस-NCP के विधायक हमारे संपर्क में हैं, सही समय पर पार्टी में होंगे शामिल', फडणवीस का बड़ा बयान

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 'मुंबई तक' को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कुछ कांग्रेस-राष्ट्रवादी विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे सही समय पर पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि शरद पवार ने विपक्ष के मुद्दों को खारिज कर दिया.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने 'मुंबई तक' द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राकांपा (NCP) और कांग्रेस के कुछ विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में हैं. फडणवीस ने कहा कि सही समय आने पर ये विधायक भाजपा में शामिल होंगे. 

विपक्ष के मुद्दे पवार ने किए खारिज

फडणवीस ने कहा, 'मुझे लगता है कि विपक्षी दलों में किसी मुद्दे पर एक राय नहीं है. विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को शरद पवार ने खारिज कर दिया है. यहां तक कि उद्धव ठाकरे की आलोचना करते हुए पवार ने कहा कि 'फड़तूस' जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. विपक्ष गलत मुद्दों पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है.'

Advertisement

फडणवीस ने कहा, 'हर चीज का एक समय होता है. राजनीति में कुछ लोग आपके साथ होते हैं. तो कुछ आपके खिलाफ. लेकिन कुछ मुद्दे सिद्धांतों पर आधारित होते हैं. इसलिए हर बात कहने का एक सही समय होता है. आपकी किसी के साथ नहीं बनती है, इसलिए आप बार-बार ऐसी बातें नहीं कह सकते जो उन्हें असहज महसूस कराती हों.'

आधे-अधूरे सच बताऊंगा

फडणवीस ने कहा कि राजनीतिक संबंध अलग हैं और व्यक्तिगत संबंध अलग हैं. उन्होंने कहा, 'हमें हर दिन एक-दूसरे का सामना करना पड़ता है. हालांकि, महाराष्ट्र में स्थिति दक्षिणी राज्य की तरह नहीं है. हम कट्टर दुश्मनी नहीं पालते. हम एक-दूसरे के खिलाफ कितनी भी बातें करें, हमारे बीच मधुर संबंध हो सकते हैं.ऐसा लगता है कि बाकी आधे-अधूरे सच बताने का समय आ जाएगा. जब वह समय आएगा, मैं  निश्चित रूप से बताऊंगा.'

Advertisement

विपक्ष के विधायक संपर्क में

जब फडणवीस से पूछा गया कि एनसीपी और कांग्रेस के कितने विधायक उनके संपर्क में हैं?  राज्य में इस बात की चर्चा चल रही है कि एनसीपी के कुछ विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. कांग्रेस के कुछ विधायक आ सकते हैं?एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कांग्रेस के 17 विधायक बहुमत परीक्षण से अनुपस्थित रहे. 

इसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, 'हम हमेशा एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं. हम सत्ताधारी दल में काम करते हुए संबंध बनाते हैं. बहुत से लोग हमारे साथ उस जुड़ाव और भरोसे के कारण साथ आते हैं. पिछले पांच साल में कई विधायक आए. लिहाजा, संपर्क में कई विधायक हैं और उनमें से कितने आज आएंगे, यह कह नहीं सकता हूं लेकिन विधायक संपर्क में हैं.'

इसी मुद्दे पर आगे बोलते हुए फडणवीस ने कहा, 'संपर्कों को रिश्ते में बदलने का समय आ गया है. यह समय चुनाव से पहले आएगा.' यह पूछे जाने पर कि क्या आपको अब भी अन्य पार्टियों से आयात करने की जरूरत है? फडणवीस ने कहा, 'जरूरत कभी खत्म नहीं होती. यह है कि हम सक्षम हैं, लेकिन अंत में हम प्रयास करते रहेंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement