Advertisement

महाराष्ट्र: मुम्बई के प्रभादेवी में भीषण आग, काबू करने में लगी दमकल की 4 गाड़ियां

देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई के प्रभादेवी इलाके में भीषण आग लगी है. ये आग यहां के एक बीएसटी सब-स्टेशन में लगी है. आग को बुझाने के लिए मौके पर दो दमकल गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

मुम्बई के प्रभादेवी में भीषण आग मुम्बई के प्रभादेवी में भीषण आग
पारस दामा
  • मुम्बई,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई के प्रभादेवी इलाके में शनिवार को BEST के एक सब-स्टेशन में भीषण आग लग गई. दोपहर करीब 3 बजे लगी इस आग को काबू करने में दमकल की 4 गाड़ियां लगीं. फायर फाइटर्स को इस आग पर काबू करने में लगभग 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

आग सब-स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर तक ही सीमित रही. ये एक ऑयल ट्रांसफॉर्मर था, इसलिए इससे उठने वाला धुंआ काफी दूर तक दिखाई देता रहा. घटना प्रभादेवी रोड पर सामना प्रेस के सामने नगाटे बिल्डिंग के पास की है. हालांकि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ये आग लेवल-1 की थी, इसलिए इस पर काबू पाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.

Advertisement

आग की घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें काफी ज्यादा मात्रा में धुंऐ को निकलते देखा जा सकता है. धू-धू कर जलते ट्रांसफॉर्मर से ये धुंआ निकल रहा था. आग  BEST के इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन में लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement