Advertisement

पुणे: बिल्डिंग के 10वें फ्लोर में लगी भीषण आग, रेस्टोरेंट का सामान जलकर खाक

पुणे के औंध इलाके में सुबह पांच बजे रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है.

फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू. फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू.
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • बिल्डिंग के 10वें फ्लोर में है रेस्टोरेंट
  • तीन महीने से रेस्टोरेंट है बंद
  • आग लगने से रेस्टोरेंट का फर्नीचर जला

महाराष्ट्र के पुणे में एक रूफ टॉप रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. घटना औंध इलाके की है. यहां सुबह 5 बजे बिल्डिंग के 10वें फ्लोर में स्थित True Tramm Trump रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है.

आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जान हानि नहीं हुई है.

Advertisement

 

सुबह 5 बजे लगी आग.

True Tramm Trump के मालिक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पिछले दो सालों से रेस्टोरेंट से कुछ खास कमाई नहीं हो पा रही थी, जिसके कारण तीन महीने पहले इसे बंद कर दिया गया था. लेकिन यहां रेस्टोरेंट के अंदर सामान पड़ा हुआ था. आग लगने से रेस्टोरेंट का पूरा फर्नीचर जल गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement