Advertisement

मुंबई में फैला खसरा, केंद्र सरकार ने कारणों का पता लगाने के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गठन

मुंबई में खसरा के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसके फैलने के कारणों का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 3 सदस्य टीम का गठन किया है. केंद्रीय टीम के हेड नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ अनुभव श्रीवास्तव होंगे. इसके अलावा 2 अन्य विशेषज्ञ इस टीम में शामिल हैं.

मुंबई में फैला खसरा मुंबई में फैला खसरा
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:09 AM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुंबई में खसरे के मामलों में बढ़ोतरी का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-अनुशासनात्मक टीम की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. बता दें देश की आर्थिक राजधानी में इन दिनों खसरे के बहुत से मामले सामने आए हैं. यह टीम सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को स्थापित करने में राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करेगी और जरूरी नियंत्रण और रोकथाम उपायों के संचालन की सुविधा प्रदान करेगी.

Advertisement

मुंबई के लिए 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी), नई दिल्ली, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी), नई दिल्ली और क्षेत्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय, पुणे, महाराष्ट्र के विशेषज्ञ शामिल हैं. इस टीम का नेतृत्व डॉ. अनुभव श्रीवास्तव, उप निदेशक, एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी), एनसीडीसी कर रहे हैं. 

मुंबई का दौरा करेगी टीम

यह टीम फील्ड में जाकर दौरा करेगी और मुंबई में रिपोर्ट किए जा रहे खसरे के बढ़ते मामलों के मैनेजमेंट के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों, प्रबंधन दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल के संदर्भ में राज्य के स्वास्थ्य विभागों की सहायता करेगी.

क्या है खसरा?

बता दें कि खसरा बच्चों में पाए जाने वाला एक सीरियस वायरल इंफेक्शन है. भारत में खसरे के लिए टीकाकरण किया जाता है. मुंबई में अचानक ही इस बीमारी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. इसीलिए एक्सपर्ट पैनल का गठन किया गया है. बताते चलें कि खसरा संक्रमित व्यक्ति के खांसने छींकने या उसकी त्वचा में संपर्क में आने से भी फैलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement