
दक्षिण मुंबई में शुक्रवार को एक रिहायशी बिल्डिंग में 54 वर्षीय एक व्यक्ति ने 5 पड़ोसियों पर चाकू से हमला कर दिया. जिनमें से तीन की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. इतना ही नहीं, आरोपी ने हमला करने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुंबई पुलिस के डीसीपी डॉ अभिनव देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 3.30 की घटना है. हमें जानकारी मिली कि एक आदमी एक बिल्डिंग में चाकू हाथ में लेकर कई लोगो पर हमला कर रहा है. हमारी टीम तत्काल वहां पहुंची. लेकिन तब तक आरोपी 5 लोगों पर हमला कर चुका था और खुद को कमरे में बंद कर लिया था. काफी मशक्कत के बाद हमने उसे पकड़ा है. उससे पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिसमें से एक क्रिटिकल बताया जा रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम चेतन गाला है और कुछ महीने पहले ही उसका परिवार उसे छोड़कर चला गया था. इसको लेकर वह डिप्रेशन में था. आरोपी को शक था कि पड़ोसियों की वजह से उसका परिवार उसे छोड़कर गया है. इसको लेकर ही उसने हमला किया है.
मृतकों के नाम-
1. जयेंद्र भाई मिस्त्री, उम्र 77 साल (पति)
2. ईला बाई मिस्त्री, उम्र 70 साल (पत्नी)
3. जेनिल ब्रह्मभट्ट, उम्र 18 साल
घायलों के नाम-
1. स्नेह्ल ब्रह्मभट्ट, उम्र 44 साल (हालत गंभीर)
2. प्रकाश वाघमारे, उम्र 53 साल (इलाज चल रहा)
अधिकारी ने बताया कि ग्रांट रोड पर पार्वती मेंशन में दोपहर करीब 3.30 बजे यह भयानक घटना घटी. आरोपी की पत्नी और बच्चों ने दो महीने पहले उसे छोड़ दिया था और उसे शक था कि उसके पड़ोसियों ने उन्हें उकसाया है. वह तभी से मानसिक रूप से परेशान था और शुक्रवार को अपने पड़ोसियों को देखकर वह अपने घर गया, चाकू उठाया और कथित तौर पर पड़ोसी परिवारों के पांच लोगों पर हमला कर दिया. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
(देव कोटक के इनपुट के साथ)