Advertisement

महाराष्ट्र: ढाई करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त, घर में ड्रग्स बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने ढाई करोड़ रुपये का मेफेड्रोन जब्त किया है. पुलिस ने एक युवक को घर में ही ड्रग्स बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम अमान मुराद है, जो केमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएट है. आरोपी ने अपने घर को ही ड्रग्स लैब में बदल रखा था और वहां पर अवैध रूप से मेफेड्रोन तैयार कर रहा था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पालघर,
  • 08 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने करीब ढाई करोड़ रुपये (2.42 करोड़) मूल्य का प्रतिबंधित नशीला पदार्थ मेफेड्रोन (MD) जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो अपने घर में इस मादक पदार्थ का निर्माण कर रहा था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि पालघर के बोईसर इलाके में स्थित एक घर में अवैध रूप से नशीले पदार्थ का निर्माण किया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने शुक्रवार देर रात छापेमारी की. पुलिस को वहां से मेफेड्रोन के अलावा, ड्रग्स बनाने के उपकरण भी बरामद हुए.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम अमान मुराद है, जो केमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएट) है. आरोपी ने अपने घर को ही ड्रग्स लैब में बदल रखा था और वहां पर अवैध रूप से मेफेड्रोन तैयार कर रहा था.

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पालघर के DSP विकास नाइक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या आरोपी के कोई साथी भी थे, और वह किसे ड्रग्स सप्लाई कर रहा था तथा इसके लिए कच्चा माल कहां से लाता था.

पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि पालघर और आसपास के इलाकों में ड्रग्स तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह आरोपी किसी बड़ी ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा था या अकेले ही यह गैरकानूनी कारोबार कर रहा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement