Advertisement

नासिक के होटल पार्किंग में कार की टक्कर से 4 साल के बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें चार साल के मासूम की मौत हो गई. दरअसल एक होटल के पार्किंग से गाड़ी निकालते वक्त वहां खेल रहे बच्चे को चालक ने टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नासिक,
  • 06 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल होटल की पार्किंग में कार की टक्कर से चार साल के बच्चे की मौत हो गई. यह घटना बुधवार शाम को मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित होटल में हुई.

कैसे हुआ हादसा?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बच्चा अपने पिता के साथ होटल आया था. उसके पिता पेशे से ड्राइवर हैं और अपने कुछ ग्राहकों को होटल छोड़ने के लिए वहां पहुंचे थे. होटल पहुंचने के बाद, जब पिता कार पार्क करने लगे, तो बच्चा वाहन से उतरकर पार्किंग क्षेत्र में खेलने लगा.

Advertisement

इसी दौरान, एक अन्य व्यक्ति अपनी कार निकाल रहा था, जिसने बच्चे को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. बच्चे को कार के टक्कर से गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद पिता और होटल के सुरक्षा गार्डों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिवार में मातम छा गया और होटल के आसपास के लोग भी दुखी हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही इंदिरा नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी चालक की तलाश जारी है.  

इस दर्दनाक हादसे के बाद होटल की पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि पार्किंग क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं होने के कारण ऐसे हादसे हो सकते हैं. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे पार्किंग और सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी चलाते समय सतर्क रहें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement