Advertisement

'फांसी कैसे लगाते हैं?' वाले Youtube वीडियो देखा करता था नाबालिग, किया सुसाइड

नागपुर केक्करदरा इलाके में12 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. पता चला कि बच्चा मोबाइल में यूट्यूब पर सुसाइड करने के वीडियो देखता था. फिर उसके घर की छत पर जाकर सुसाइड कर लिया. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने लोगों से बच्चों पर नजर रखने की अपील की है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रोंगटे खड़े करने वाली घटना हुई है. यहां 12 साल के नाबालिग ने फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया. बताया गया कि उसने यूट्यूब (Youtube) पर फांसी लगाने का तरीका सीखा था. इसके बाद सुसाइड कर लिया. परिवार के मुताबिक वह दिन भर मोबाइल में बिजी रहता था.

दरअसल, घटना नागपुर के बारा के सक्करदरा इलाके की है. यहां 12 साल का फांसी के फंदे पर लटका गया. बताया गया कि वह अपने मां-बार का इकलौती संतान था. वह दिन भर मोबाइल फोन पर बिजी रहता और यूट्यूब वीडियो देखते रहता था.

Advertisement

गुरुवार शाम को 12 साल का बच्चा घर की छत पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. परिवार और पड़ोस के लोग तत्काल उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, तब  तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पुलिस को भी मिली थी.  

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि वह दिनभर मोबाइल फोन चलाता रहता था. जब पुलिस ने उसके मोबाइल की सर्च हिस्ट्री देखी तो सब हैरान रह गए.

सुसाइड करने की वीडियो देखा करता था बच्चा

पुलिस के मुताबिक बच्चा दिनभर सुसाइड करने की वीडियो देखा करता था. उसके मोबाइल के यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में सुसाइड करने के तरीकों के कई वीडियो मिले हैं. पुलिस के कहना है कि संभवत: बच्चे पर इन्हीं वीडियो का असर हुआ और वह फांसी पर लटक गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

बेटे की मौत से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस ने की अपील

वहीं, अपने इकलौती संतान की मौत के बाद से मां-बाप सदमे में हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस घटना के बाद नागपुर पुलिस ने लोगों ने अपील की है. पुलिस का कहना है कि मां-बार को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे मोबाइल में क्या देखते हैं. बच्चों को पर ध्यान जरूर दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement