Advertisement

नागपुर में दर्दनाक हादसा... स्कूटर से गिरी 7 साल की बच्ची, ट्रक के नीचे आने से मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में दर्दनाक हादसे में 7 साल की बच्ची की जान चली गई. बच्ची अपने दादा के साथ स्कूटर पर सवार होकर डांस क्लास जा रही थी, तभी एक अज्ञात वाहन ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी. इससे बच्ची सड़क पर गिर गई और ट्रक के नीचे आ गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में बच्ची की मौत. (Representational image) सड़क हादसे में बच्ची की मौत. (Representational image)
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 09 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर शहर (Nagpur) में एक दर्दनाक हादसे में 7 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बच्ची अपने दादा के साथ स्कूटर पर बैठी थी. उसी दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बच्ची सड़क पर जा गिरी और वाहन के पहियों के नीचे आ गई. इससे बच्ची को गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना नागपुर के गोपाल नगर से पाडोले चौक की सड़क पर हुई. यहां मंगलवार की शाम 7 साल की बच्ची की सड़क हादसे में जान चली गई. पुलिस के अनुसार, बच्ची अपने दादा के साथ स्कूटर पर पीछे बैठी थी और डांस क्लास के लिए जा रही थी.

यह भी पढ़ें: कार का एक्सीडेंट, एयरबैग खुला लेकिन मां की गोद में बैठी बच्ची की दम घुटने से हो गई मौत, जानें पूरा मामला

इस दौरान एक अज्ञात वाहन पीछे से आया और स्कूटर को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बच्ची और उसके दादा सड़क पर गिर गए. उसी समय एक मिनी ट्रक बच्ची के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आईं. बच्ची को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. प्रताप नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. इस दुर्घटना ने इलाके में गम और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement