Advertisement

महाराष्ट्र में BJP विधायक टी राजा सिंह की 'हिंदू जन आक्रोश रैली' कैंसिल, पुलिस ने नहीं दी परमिशन

मुंबई से सटे मीरा रोड में तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की रैली कैंसिल हो गई है. 25 फरवरी को होने वाली इस रैली की इजाजत पुलिस ने नहीं दी है. पुलिस ने टी राजा सिंह के पुराने विधायकों का जिक्र करते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया.

BJP विधायक टी राजा सिंह की रैली को मीरा रोड इलाके में अनुमति नहीं मिली. BJP विधायक टी राजा सिंह की रैली को मीरा रोड इलाके में अनुमति नहीं मिली.
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:36 AM IST

मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में पुलिस ने तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस ने राजा सिंह के नफरत भरे पुराने भाषण का हवाला देते हुए कहा कि इससे शहर में कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है और दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो सकता है. 

टी राजा सिंह की 'हिंदू जन आक्रोश रैली' 25 फरवरी को मीरा रोड पर होनी थी. मीरा भायंदर पुलिस ने रैली को कैंसिल करते हुए कहा कि रैली में भारी भीड़ हो सकती है और उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल होगा.  

Advertisement

पुलिस ने छात्रों की परीक्षा भी एक वजह बताई

इसके अलावा पुलिस ने रैली को कैंसिल करने की एक और वजह बताई है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी SSC, HSC की परीक्षाएं चल रही हैं और अगर रैली की वजह से कोई स्थिति पैदा हुई तो इससे छात्रों को परेशानी हो सकती है. वहीं रैली के आयोजक को पुलिस की ओर से भेजे गए पत्र में हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी जिक्र है, जिसमें कहा गया है कि टी राजा सिंह के खिलाफ अलग-अलग जगहों पर हेट स्पीच के मामले दर्ज किए गए थे.  

पुलिस ने आयोजकों को जारी किया नोटिस

मीरा भायंदर पुलिस ने इन कारणों का हवाला देते हुए रैली की इजाजत नहीं दी. 25 फरवरी को आयोजित की जाने वाली उस रैली को लेकर CrPC की धारा 149 के तहत एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उन्हें अवैध रूप से इकट्ठा न होने और पुलिस द्वारा जारी आदेशों का पालन करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

इसी इलाके में हिरासत में लिए गए थे वारिस पठान 

इस हफ्ते की शुरुआत में AIMIM नेता वारिस पठान ने भी नया नगर इलाके में मीरा रोड जाने की कोशिश की थी, उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. दरअसल इस इलाके में पिछले महीने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले कानून-व्यवस्था खराब हुई थी. हिंसा और आगजनी के मामलों को लेकर करीब 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement