Advertisement

महाराष्ट्र: 'फिर से PM मोदी के साथ जुड़ने में फायदा', शिवसेना MLA का CM उद्धव ठाकरे को पत्र

शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) ने राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा. पत्र में NDA गठबंधन में लौटने की वकालत की.

उद्धव ठाकरे को शिव सेना के विधायक ने लिखा पत्र उद्धव ठाकरे को शिव सेना के विधायक ने लिखा पत्र
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST
  • शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है
  • विधायक प्रताप सरनाईक ने ठाकरे को फिर से NDA संग जुड़ने की सलाह दी

महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को अपनी ही पार्टी के विधायक की तरफ से सलाह मिली है कि उनको फिर से पीएम मोदी के साथ NDA गठबंधन में लौट चलना चाहिए. शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) की तरफ से यह पत्र महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा गया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि महा विकास अगाड़ी का मुख्य मकसद बस NCP और कांग्रेस को बड़ा करना है. सरनाईक ने पत्र में लिखा है कि बेहतर होगा अगर शिवसेना पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से लौट चले.

Advertisement

ठाणे से विधायक प्रताप सरनाईक ने पत्र में आगे बीएमसी और ठाणे नगर निगम चुनावों का जिक्र करते हुए कहा है कि अगर शिवसेना वापस बीजेपी के साथ जाती है, तो यह उसके लिए अच्छा होगा.

केंद्रीय जांच एजेंसियों पर भी सरनाईक ने लगाया आरोप

बता दें कि इस वक्त प्रताप सरनाईक और उनके परिवार के खिलाफ एक केस की जांच ईडी कर रही है. हाल ही में बीजेपी ने प्रताप सरनाईक को घेरने के लिए प्रदेश बीजेपी ने कैंपेन तक चलाया था. आरोप लगाया था कि विधायक पिछले 100 दिनों से क्षेत्र से गायब हैं. उद्धव ठाकरे को जो पत्र प्रताप सरनाईक ने लिखा है, उसके मुताबिक, 'मेरा निजी मत है कि पीएम मोदी के साथ जाना ठीक रहेगा. कई लोगों को लगता है कि ऐसा करने से मुझे और बाकी साथियों को सेंट्रल एजेंसियों द्वारा बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा.'

Advertisement

पढ़ें - Maharashtra में भी चल रहा ज़बरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा, बैठकों-बयानों से बढ़ी सरगर्मी

आगे आरोप लगाया गया है कि उन्हें बेवजह केंद्रीय जांच एजेंसियां परेशान कर रही हैं. आगे प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनावों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि बीजेपी शिवसेना बेशक अलग हो गए हैं, लेकिन कुछ नेताओं के संबंध अभी भी बरकरार हैं. इसे जल्द से जल्द ठीक कर लेना चाहिए.

पत्र में आगे एनसीपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विधायक प्रताप ने लिखा, 'उनके (NCP-कांग्रेस) विधायकों का काम फटाफट हो जाता है, जबकि हमारा मुख्मंत्री होने के बाद भी हमारा काम अटक जाता है.' आगे उद्धव से सवाल किया गया है कि क्या यह गठबंधन सिर्फ कांग्रेस और NCP को बड़ा करने के लिए हुआ था? आगे दोनों पर शिवसेना को कमजोर करने का आरोप लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement