Advertisement

महाराष्ट्र: विधायक की महिलाओं पर विवादित टिप्पणी, बोले- किसान के बेटे से शादी नहीं करतीं फर्स्ट-रेट लड़की

महाराष्ट्र के वरुड-मोर्शी से निर्दलीय विधायक और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थक देवेंद्र भुयार ने मंगलवार को जिले की वरुड तहसील में एक सभा को संबोधित करते हुए महिलाओं पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि केवल "निचले पायदान पर" रहने वाली लड़कियां ही किसान परिवार के लड़के से शादी करती हैं.

विधायक देवेंद्र भुयार. (Photo Source @Social Media) विधायक देवेंद्र भुयार. (Photo Source @Social Media)
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

महाराष्ट्र स्थित अमरावती के एक विधायक  के बयान के बाद विवाद छिड़ गया है. उन्होंने कहा कि किसान के बेटे को कम उम्र की दुल्हन से समझौता करना पड़ता है, क्योंकि सबसे अच्छी दिखने वाले लड़कियां ऐसे व्यक्ति से शादी करना पसंद करती हैं, जिसके पास एक स्थिर एक नौकरी हो.

दरअसल, वरुड-मोर्शी से निर्दलीय विधायक और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थक देवेंद्र भुयार ने मंगलवार को जिले की वरुड तहसील में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां वो किसानों की समस्याओं के बारे में बात कर रहे थे.

Advertisement

क्या बोले विधायक

उन्होंने कहा कि अगर कोई लड़की सुंदर है तो वह आपके और मेरे जैसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगी, लेकिन वह (अपना पति चुनते समय) नौकरी करने वाले व्यक्ति को चुनेगी. जो लड़कियां दूसरे नंबर पर हैं, यानी जो कुछ हद तक कम अच्छी दिखती हैं, वे किराने की दुकान या पान की दुकान चलाने वाले को पसंद करती हैं''

उन्होंने आगे कहा कि तीसरे नंबर की लड़की किसान के बेटे से शादी करना चाहेगी." उन्होंने कहा कि केवल "निचले पायदान पर" रहने वाली लड़कियां ही किसान परिवार के लड़के से शादी करती हैं. ऐसी शादी से होने वाले बच्चों में भी अच्छी शक्ल-सूरत की कमी होती है. 

इस विवादास्पद टिप्पणी से भुयार को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उनके इस बयान को महिलाओं के प्रति अपमानजनक और असंवेदनशील करार दिया जा रहा है. कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने भुयार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. भुयार अजित पवार के प्रमुख समर्थकों में से एक माने जाते हैं, और उनके इस बयान से पवार गुट पर भी दबाव बढ़ गया है.

Advertisement

विधायक देवेंद्र भुयार ने अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, लेकिन विपक्षी दलों ने इसे लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति

वहीं, कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने महिलाओं के बारे में बात करते समय ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भुयार की आलोचना की है. 

यशोमति ठाकुर ने कहा, "अजित पवार और सत्ता में बैठे लोगों को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए. महिलाओं के इस तरह के वर्गीकरण को कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा. समाज आपको सबक सिखाएगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement