Advertisement

अजान vs हनुमान चालीसा: राज ठाकरे की चेतावनी से उतरेंगे लाउडस्पीकर, या आज मचेगा बवाल?

राज ठाकरे की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि आज (4 मई) उन सभी स्थानों पर आपको हनुमान चालीसा बजानी चाहिए, जहां लाउडस्पीकर से अजान की जाती है. उन्हें बताना चाहिए कि लाउडस्पीकर से क्या दिक्कत होती है.

राज ठाकरे.(File Photo) राज ठाकरे.(File Photo)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST
  • MNS प्रमुख राज ठाकरे ने खुला पत्र जारी किया
  • कहा- यह सामाजिक मुद्दा है. ना कि धार्मिक

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को विवाद में घमासान तेज हो गया है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार देर शाम ऐलान कर दिया है कि आज 4 मार्च को मस्जिदों के बाहर अजान हुई तो वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इससे पहले राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद में एक एफआईआर दर्ज की गई. इसमें उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement

इसके अलावा, मुंबई समेत महाराष्ट्र भर में मनसे नेताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं. इसमें चेतावनी दी जा रही है कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी की अथवा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो सीधे तौर पर नुकसान की वसूली की जाएगी. इन सबके बीच, राज ठाकरे के ऐलान ने सरकार, प्रशासन और पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 

 

राज ठाकरे की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि आज (4 मई) उन सभी स्थानों पर आपको हनुमान चालीसा बजानी चाहिए, जहां लाउडस्पीकर से अजान की जाती है. उन्हें बताना चाहिए कि लाउडस्पीकर से क्या दिक्कत होती है. यह एक सामाजिक मुद्दा है. ना कि धार्मिक.

उन्होंने कहा कि हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं. हम कोई दंगा नहीं चाहते, लेकिन अगर लाउडस्पीकर की बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम भी इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे.

Advertisement

जिन इलाकों की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटे, उनका स्वागत

आखिरी में राज ठाकरे ने पत्र में लिखा- समाज के प्रति संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जिन लोगों ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने का फैसला लिया है, मैं उनका स्वागत करता हूं. जिन इलाकों की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, उन इलाकों में किसी भी तरह की तकलीफ वहां के लोगों को ना हो, इस बात का ख्याल हिंदू भाइयों को रखने की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement