Advertisement

महाराष्ट्र: बच्चा चोरी के आरोप में मालेगांव में 5 लोगों पर बरसे पत्थर, पुलिस ने छुड़ाया

घटना आजाद नगर थाने का है जहां बीती रात 11.30 बजे मालेगांव पुलिस को सूचना मिली कि लोगों ने एक दंपत्ति को बच्चे के साथ घेर लिया है. लोगों को संदेह था कि दंपत्ति ने बच्चे को अगवा कर लिया है. इसके बाद अधिकारी पुलिस दस्ते के साथ अकबर अली रोड़ पहुंचे. पुलिस ने देखा कि भीड़ उस घर पर पत्थरबाजी कर रही थी जिसमें दंपत्ति बच्चे के साथ शरण लिए हुए थे.

महाराष्ट्र पुलिस (फाइल फोटो) महाराष्ट्र पुलिस (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी
  • मालेगांव,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

महाराष्ट्र के धुले के बाद आजाद नगर इलाके में भी 5 लोगों पर बच्चा चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य होने के संदेह में लोगों ने पत्थर बरसाए. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दंपत्ति को पत्थर फेंक रहे लोगों के चंगुल से बचाने में कामयाब रही.

घटना आजाद नगर थाने का है जहां बीती रात 11.30 बजे बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ ने 5 लोगों को अपना निशाना बनाना चाहा. लेकिन इसी वक्त कुछ लोगों ने पांचों लोगों को एक घर में शरण दे दी और पुलिस को खबर की. मालेगांव पुलिस को सूचना मिली कि लोगों ने 5 लोगों को बच्चे के साथ घेर लिया है. इसके बाद अधिकारी पुलिस दस्ते के साथ अकबर अली रोड़ पहुंचे. पुलिस ने देखा कि भीड़ उस घर पर पत्थरबाजी कर रही थी जिसमें पांचों लोगों ने शरण लिया हुआ था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के मालेगांव इलाके में कुछ लोगों ने परभणी जिले से कुछ लोगों के साथ बच्चे को देखकर उन पर पथराव करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की. लेकिन इससे पहले कि पुलिस भीड़ को रोकती, भीड़ बेकाबू हो चुकी थी. पत्थर मार रहे लोग नारे लगा रहे थे कि बच्चा चोरी गिरोह को सबक मिलना चाहिए. पुलिस के आग्रह पर भी भीड़ नहीं मानी और पत्थर बरसाते रहे.

परेशान होकर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया, जिसके बाद सभी 5 लोगों को पुलिस ने भीड़ के चंगुल से रेस्क्यू कर लिया. आजतक से बातचीत में आजाद नगर के इंसपेक्टर ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पांचों लोगों के बचाव में पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगों पथराव किया. इस दौरान कई घरों के शीशे टूट गए. उन्होंने बताया कि आजाद नगर थाने में अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है और पांचों लोगों व बच्चे के संबध की पड़ताल की. पुलिस ने जांच में पाया कि पांचों पर लगाया गया आरोप झूठा था.

Advertisement

चेन्नई में भी लोगों ने बच्चा चोरी के शक में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी. हालांकि, यहां भी आजाद नगर की तरह मौके पर पहुंच पुलिस ने लोगों से युवकों को बचा लिया. बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र के धुले में भीड़ ने पीट-पीटकर पांच लोगों की जान ले ली. इन लोगों पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालात का जायजा लेने के लिए आज महाराष्ट्र गृहराज्य मंत्री दीपक केसरकर धुले जा रहे हैं. वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसी अफवाहों से बचने की अपील की है. महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने भी लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

दरअसल, पिछले एक महीने से बच्चाचोर गिरोह की अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल है. बच्चाचोर गिरोह के बारे में वायरल मैसेज धुले के लोगों के पास भी था. जिसे लेकर शायद वहां चर्चा भी हुई होगी. गांववाले में हर अनजान चेहरे को शक की नजर से देख रहे थे. धुले में भी ऐसे शक से महापाप हुआ. जिसने 5 निर्दोष लोगों की बेरहमी से जान ले ली. ऐसी घटनाएं दुनिया के सबसे बड़े और बुलंद लोकतंत्र पर काला धब्बा की तरह हैं, जहां सिर्फ शक होने पर भीड़तंत्र निदोर्ष लोगों की जान ले लेता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement