Advertisement

शिक्षक की जेब में फटा मोबाइल, मौके पर ही हो गई मौत

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में एक शिक्षक की शर्ट के जेब में रखा मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया. जिससे शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ मौजूद एक रिश्तेदार घायल हो गया.

बाइक से बाजार से लौटने के दौरान हुआ हादासा (सांकेतिक तस्वीर) बाइक से बाजार से लौटने के दौरान हुआ हादासा (सांकेतिक तस्वीर)
व्येंकटेश दुडमवार
  • गोंदिया,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है. जहां एक शिक्षक की शर्ट के जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट गया. जिससे शिक्षक की मौत हो गई. जबकि एक रिश्तेदार घायल हो गया. घटना शुक्रवार शाम जिले के अर्जुनी-मोरगांव तहसील के सिरेगांव-सांगडी रोड पर केसलवाड़ा फाटा इलाके की बताई जा रही है.

मृतक टीचर का नाम सुरेश भीकाजी संग्रामे था. जबकि घायल रिश्तेदार का नाम नाथू गायकवाड़ है. जानकारी के अनुसार भंडारा जिले के साकोली तहसील में सांनगडी में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगा था. बाजार में सुरेश संग्रामे और नाथू गायकवाड़ गए थे. बाजार से खरीददारी करने के बाद दोनों अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे. दोनों सांनगडी मार्ग पर केसलवाड़ा फाटा क्षेत्र में पहुंचे ही थे कि सुरेश की शर्ट के ऊपरी जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेटे ने मोबाइल फोन ठीक कराने के लिए कहा तो पिता ने बैट से पीट-पीट कर बेरहमी से मार डाला

ब्लास्ट से जल गया था सीने का कुछ हिस्सा
 
ब्लास्ट इतना भयानक था कि सुरेश के सीने का कुछ हिस्सा जल गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक के पीछे बैठा गायकवाड़ नीचे गिरकर घायल हो गया. उसे उपचार के लिए भंडारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक सुरेश भीकाजी संग्रामे गढ़चिरौली जिला परिषद के देसाईगंज-वडसा पंचायत समिति में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत था.

संग्रामे की अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही वजहों का पता चलेगा. हालांकि, घायल गायकवाड़ के बयान और प्राथमिक जांच के बाद पुलिस मौत की वजह मोबाइल फोन में ब्लास्ट को ही बता रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement