Advertisement

Mumbai Weather: मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भरा, कई रूट पर लोकल ट्रेनें बाधित

Moderate To Intense Rain In Mumbai: लगातार हो रही बारिश और उससे होने वाले जलभराव को देखते हुए मुंबई में कई रूट्स पर डायवर्जन किया गया है. कुर्ला में दो डायवर्जन हैं, सायन इलाके में भी डायवर्जन किया गया है. शहर में अब तक कुल 13 डायवर्जन किए गए हैं.

Moderate To Intense Rain In Mumbai Moderate To Intense Rain In Mumbai
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

Moderate To Intense Rain In Mumbai: मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है. शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव हो गया है. दादर, सायन, हिंदमाता, अंधेरी सब वे, गांधी मार्केट, कुर्ला वो तमाम इलाके जहां बारिश के दिनों में जलभराव होता रहता है, आज की बारिश में मुसीबत का सामना कर रहे हैं. मुंबई में कल यानी गुरुवार शाम से ही बारिश हो रही है. हालांकि, रात में भारी बारिश हुई जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव का संकट पैदा हो गया. शहर में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. 

Advertisement

लगातार हो रही बारिश और उससे होने वाले जलभराव को देखते हुए मुंबई (Mumbai Weather) में कई रूट्स पर डायवर्जन किया गया है. कुर्ला में दो डायवर्जन हैं, सायन इलाके में भी डायवर्जन किया गया है. शहर में अब तक कुल 13 डायवर्जन किए गए हैं. बारिश के कारण मुंबई में रेल की रफ्तार पर भी ब्रेक लगी है. पटरी पर पानी जमा हो जाने के बाद कुर्ला-विद्या नगर लाइन पर ट्रेन 20 से 25 मिनट देरी से चल रही है. हार्बर लाइन का हाल भी ऐसा ही है.

#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में लगातार हो रही बारिश से सायन रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर जलभराव हुआ। pic.twitter.com/rlWG04uGum

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2021

मौसम विभाग ने मुंबई में आज शाम 4 बजकर 26 मिनट पर हाई टाइड की आशंका जताई है. इस संभावना को देखते हुए विभाग ने समंदर के किनारे जाने को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पूर्वानुमान के मुताबिक हाई टाइड के दौरान समुद्री लहरें 4 मीटर की ऊंचाई तक उठ सकती हैं.

Advertisement

मुंबई: बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर जलभराव हुआ। तस्वीरें गांधी मार्केट की हैं। pic.twitter.com/ceo8VPI4VX

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2021

वडाला में चार रास्तों पर जलभराव हो गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. मुंबई के गांधी मार्केट इलाके में भी जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी भर गया है. चैंबूर में जलभराव और अंधेरी सब-वे में पानी के भर जाने से यातायात काफी प्रभावित हुआ है.

#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से वडाला में जलभराव हुआ। pic.twitter.com/o656ErnfgS

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2021

ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर भी बारिश से मुसीबत बढ़ गई है. भारी बारिश के कारण ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. ठाणे में ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर फिसलन से ट्रक पलट गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज मुंबई में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. वहीं कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 घंटों के दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़, सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement