ऐसा इंसान जिसने शिवसेना के लिए बदल दिए अपनी जिंदगी के तौर तरीके
मोहन यादव के घर में सिर्फ बालासाहेब की तस्वीरें हैं. मोहन यादव की कैप, गोगल, घड़ी और नेल पॉलिश सब भगवा रंग की है. उनके घर की हर एक चीज भगवा रंग की ही है घर में बेडशीट भगवा रंग की है. सोते वक्त ओढ़ने की चादर, खाने की थाली, चाय की प्याली, पानी पीने का प्याला भी भगवे रंग का ही है.
बाल ठाकरे का सबसे बड़ा फैन