Advertisement

केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी... 'शोहदों' के खिलाफ FIR दर्ज करवाने खुद थाने पहुंचीं रक्षा खडसे

मुक्ताईनगर तहसील के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान कुछ आवारा लड़कों ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी समेत कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत लेकर रक्षा खडसे पुलिस थाने पहुंचीं. छेड़छाड़ के इस मामले में रक्षा खडसे के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे
मनीष शांताराम जोग
  • मुंबई,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर रविवार को पुलिस थाने पहुंचीं. महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद हड़कंप मच गया है. रक्षा खडसे ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

पुलिस थाने पहुंचीं रक्षा खडसे

मुक्ताईनगर तहसील के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान कुछ आवारा लड़कों ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी समेत कुछ लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया जिसकी शिकायत लेकर रक्षा खडसे पुलिस थाने पहुंचीं.

Advertisement

छेड़छाड़ के इस मामले में रक्षा खडसे के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे आवारा युवकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं.

आरोपियों का पॉलिटिकल कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त उनकी बेटी के साथ जो सुरक्षाकर्मी मौजूद था, युवकों ने उसका भी कॉलर पकड़कर उसे धमकाया. बताया जा रहा है कि इन युवकों में कुछ आपराधिक किस्म के युवक थे जो यहां के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक चंद्रकांत पाटिल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.

'घटना में विशेष पार्टी के कार्यकर्ता शामिल'

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'दुर्भाग्य से इस घटना में एक विशेष पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हैं जिन्होंने अपराध किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी दोषियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सार्वजनिक स्थल पर छेड़छाड़ की घटना सही नहीं है और इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

एक आरोपी गिरफ्तार

एसडीपीओ मुक्ताईनगर कृष्णत पिंगले ने बताया, '28 फरवरी 2025 को मुक्ताईनगर तालुका के कोथली गांव में एक यात्रा थी. मुक्ताईनगर शहर के अनिकेत घुई और उसके 6 दोस्त यात्रा में भाग ले रहे थे. उसी यात्रा में अनिकेत घुई और उसके दोस्तों ने 3-4 लड़कियों का पीछा किया और उनके साथ छेड़छाड़ की. हमने पीछा करने और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ आईटी एक्ट में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें भेजी गई हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement