Advertisement

मां को बच्चे और करियर में से किसी एक को चुनने के लिए नहीं कहा जा सकता: बॉम्बे हाईकोर्ट

पति ने दावा किया था कि अगर बच्चे को उससे दूर ले जाया गया तो वह उसे फिर से नहीं देख पाएगा. कोर्ट ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मां को नौकरी करने से रोकना चाहिए.

बॉम्बे हाईकोर्ट बॉम्बे हाईकोर्ट
विद्या
  • मुंबई,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST
  • अब पोलैंड जा सकती है महिला
  • पति ने किया था विरोध

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला दिया. कोर्ट ने कहा कि एक महिला को 'अपने बच्चे और उसके करियर में से किसी एक का चयन करने के लिए नहीं कहा जा सकता'. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट के एक आदेश को रद्द कर दिया. जिसमें मां को अपनी बेटी के साथ पोलैंड शिफ्ट होने पर रोक लगा दी गई थी. 

Advertisement

अब पोलैंड जा सकती है महिला
जस्टिस भारती डांगरे की सिंगल बेंच महिला द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें मां ने अपनी नौ साल की बेटी के साथ पोलैंड के क्राको में जाकर रहने की अनुमति मांगी थी. पुणे में एक निजी फर्म में काम करने वाली महिला को उसकी कंपनी ने पोलैंड में एक प्रोजेक्ट ऑफर किया था. महिला अब पोलैंड जा सकती है.

पति ने किया था विरोध
पति ने याचिका का विरोध करते हुए दावा किया था कि अगर बच्चे को उससे दूर ले जाया गया तो वह उसे फिर से नहीं देख पाएगा. पति ने आरोप लगाया कि महिला का पोलैंड में बसने का एकमात्र मकसद पिता-पुत्री के बंधन को तोड़ना था. वकीलों ने अपने पड़ोसी देशों, यूक्रेन और रूस के कारण पोलैंड में चल रही स्थिति का भी उल्लेख किया.

Advertisement

लेकिन कोर्ट ने कहा कि एक महिला के करियर की संभावनाओं को भी नहीं नकारा जा सकता है. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस डांगरे ने कहा कि आज तक बेटी की कस्टडी उस मां के पास है, जिसने अकेले ही बच्चे की परवरिश की है और लड़की की उम्र को देखते हुए, यह जरूरी है कि उसे अपनी मां के साथ जाना चाहिए.

कोर्ट ने महिला के करियर की संभावनाओं और पिता और बेटी के बीच के बंधन के बीच संतुलन बनाने का फैसला किया. कोर्ट ने कहा, मुझे नहीं लगता कि कोर्ट को मां को नौकरी करने देने से रोकना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि अनिवार्य रूप से, माता और पिता दोनों के हितों के बीच संतुलन बनाना होगा और बच्चे के भविष्य को भी ध्यान में रखना होगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement