Advertisement

मां- बेटे अपने ही कुत्ते को पेड़ से लटकाकर ले ली जान, फिर डॉग लवर को भेज दी फोटो

पुणे में एक कुत्ते को पेड़ से लटकाकर कथित तौर पर मारने के आरोप में मां-बेटे पर मामला दर्ज किया गया है. हैरानी की बात है कि परिवार ने पिंपरी के एक डॉग लवर को फोन किया था और उसे आकर कुत्ते को ले जाने के लिए कहा था. लेकिन बाद में, उन्होंने उसी को एक पेड़ से लटके हुए कुत्ते की तस्वीर भेजी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पुणे,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कुत्ते को पेड़ से लटकाकर कथित तौर पर मारने के आरोप में मां-बेटे पर मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कथित अपराध मुलशी तहसील के पिरंगुट इलाके में किया गया था. यहां प्रभावती जगताप और उनके बेटे ओंकार जगताप के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने इस घटना को सोशल मीडिया पर उठाया था. वहीं मिशन पॉसिबल फाउंडेशन चलाने वाली एक पशु कार्यकर्ता पद्मिनी स्टंप ने मां और बेटे के खिलाफ शिकायत के साथ पुणे ग्रामीण पुलिस से संपर्क किया.

Advertisement

पौड रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष गिरीगोसावी ने बताया कि आरोप है कि 22 अक्टूबर को प्रभावती ने कथित तौर पर अपने पालतू लैब्राडोर पर छड़ी से हमला किया. बाद में उसके बेटे ओमकार ने कुत्ते को पेड़ से लटका दिया.  हमने उन पर भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

अधिकारी ने कहा कि कुत्ते को मारने से पहले, परिवार ने पिंपरी के एक डॉग लवर को फोन किया था और उसे आकर कुत्ते को ले जाने के लिए कहा था. लेकिन बाद में, उन्होंने उसी को एक पेड़ से लटके हुए कुत्ते की तस्वीर भेजी. तब पुलिस वहां पहुंची और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया.

उन्होंने बताया कि- परिवार कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले गया थे और उससे रेबीज समेत कुछ परीक्षण कराने को कहा था. यह जानकर कि पालतू जानवर को रेबीज़ था, उन्होंने उसे मार डाला होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement