Advertisement

'घर टूटने से बचा रहा हूं...' रेप के आरोप पर महिला के खिलाफ कोर्ट पहुंचे सांसद राहुल शेवाले

दुबई की एक 33 वर्षीय महिला ने सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. आरोप है कि राहुल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी अपनी शिकायत ट्वीट की थी. इन आरोपों पर राहुल शेवाले ने कोर्ट में याचिका दायर की है.

सांसद राहुल शेवाले. सांसद राहुल शेवाले.
विद्या
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

बालासाहेबंची शिवसेना के सांसद राहुल शेवाले ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इसमें उन्होंने एक महिला को उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से रोकने की मांग की है. शेवाले ने महिला पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया और मानहानि का केस दर्ज करने की मांग की है. शेवाले का कहना था कि घर में उनकी पत्नी भी परेशान हैं. वे इस समय अपनी शादी बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि दुबई की एक 33 वर्षीय महिला ने सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. आरोप है कि राहुल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी अपनी शिकायत ट्वीट की थी.

'छवि करने की कोशिश की जा रही है'

अब शेवाले ने अधिवक्ता अखिलेश चौबे के माध्यम से दायर याचिका में मांग की है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भ्रामक बातें फैलाने के लिए महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाए. उसने हमारी छवि को खराब करने की कोशिश की है. इसलिए उस पर मानहानि का भी केस दर्ज किया जाए.

'मदद के लिए मिली थी महिला'

शेवाले की याचिका में कहा गया है कि उसे फरवरी 2020 में एक करीबी दोस्त के जरिए महिला से मिलवाया गया था. मुझे बताया गया था कि 33 वर्षीय महिला कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रही है और इसलिए हमने उसकी मदद की थी. हालांकि शेवाले ने दावा किया कि महिला ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और मुझे मिलने के लिए कहा.

Advertisement

'56 लाख रुपए की ठगी कर चुकी है महिला'

इस पर वह उस महिला से मिला था और फिर अपनी टीम से महिला की मदद करने के लिए कहा. शेवाले ने आरोप लगाया कि महिला और पैसे मांगने लगी और फिर उसे धमकाने लगी. वह अपनी छवि खराब होने से डर गया. शेवाले ने दावा किया कि महिला पहले ही उससे 56 लाख रुपये ठग चुकी है. शेवाले ने कहा कि उन्होंने साकीनाका पुलिस को एक शिकायत दी थी लेकिन उन्होंने कभी FIR दर्ज नहीं की इसलिए उन्होंने एक मजिस्ट्रेट अदालत का दरवाजा खटखटाया. हालांकि बाद में FIR दर्ज की गई. उनकी पत्नी ने भी प्राथमिकी दर्ज करवाई, क्योंकि महिला उन्हें भी परेशान कर रही थी.

शेवाले ने कहा कि उन पर लगे आरोपों के कारण उन्हें बहुत-सी व्यक्तिगत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस समय वह अपनी शादी को बचाने के लिए मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला अपने छलपूर्ण उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए सभी हथकंडे अपना रही है. 

'किसी के इशारे पर छवि खराब कर रही महिला'

शेवाले ने दावा किया कि महिला के आरोप 'निराधार, अनुचित और अपुष्ट हैं. मुझे अपमानित करने और दुर्भावनापूर्वक और जानबूझकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं.' शेवाले ने दावा किया कि महिला ने 'जानबूझकर और किसी के इशारे पर उनकी छवि खराब की है. वह 'सोशल मीडिया फॉलोअर्स को बढ़ाने और सबका ध्यान खींचने के लिए उनके नाम का उपयोग कर रही हैं.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement