Advertisement

मुंबई: लोकल ट्रेन की चपेट में आते-आते बचीं मां-बेटी, महिला RPF और MSF ने बचाई जान

सीसीटीवी फुटेज में रिजबान सदफ और उसकी 6 साल की बेटी भी साफ दिखाई दे रही है, जो लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है.

लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे दोनों लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचे दोनों
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST
  • लोकल ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचीं मां-बेटी
  • महिला आरपीएफ और MSF ने बचाई जान

मुम्बई से सटे मुंब्रा रेलवे स्टेशन पर महिला आरपीएफ और MSF (महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स) के जवान की सूझबूझ से एक महिला और उसकी छह साल की बेटी की जान बच गई. दरअसल दोनों लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी लोकल ट्रेन चल पड़ी. घटना 14 दिसंबर सोमवार सुबह करीब 10 बजकर 35 मिनट की है जब रिजबान सदफ नाम की महिला अपनी 6 साल की बेटी के साथ ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. तभी लोकल ट्रेन चल पड़ी. प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में भी कुछ महिलाएं साफ दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में रिजबान सदफ और उसकी 6 साल की बेटी भी साफ दिखाई दे रही है, जो लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है. वहां मौजूद MSF इन लोगों की मदद कर रहा है, इससे पहले की ये महिला चढ़ पाती लोकल ट्रेन चल पड़ती है. हालांकि इस दौरान छह साल की बच्ची लोकल ट्रेन में चढ़ जाती है. लेकिन रिजबान सदफ चलती लोकल में चढ़ने की कोशिश करने लगती है, तभी अचानक वह गिरने लगती है. हालांकि वहां मौजूद MSF के जवान उसे बचा लेते हैं. 

वहीं दूसरी तरफ अपनी मां को स्टेशन पर छूटते देख कर छह साल की लड़की चलती लोकल से प्लेटफार्म पर छलांग लगाने की कोशिश करती है, लेकिन प्लेटफार्म पर मौजूद महिला आरपीएफ तेजी से चलती लोकल में चढ़कर उस बच्ची को रोक देती है. इस तरह MSF और आरपीएफ महिला कर्मचारी की सूझबूझ से दोनों मां बेटी की जान बच जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement