Advertisement

Mumbai: गोरेगांव में 7 मंजिला इमारत में भीषण आग, 46 लोग झुलसे, 8 की मौत

Fire Incident in Mumbai's Goregaon: मुंबई के गोरेगांव में आग एक इमारत में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से 46 लोग घायल हो गए हैं और 8 लोगों की मौत हो गई है. आग लगने की इस घटना में 4 कार और 30 बाइक जलकर राख हो गए हैं.

बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है
मोहम्मद एजाज खान
  • मुंबई,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

Fire in Mumbai's Goregaon: बीती रात मुंबई के गोरेगांव स्थित आज़ाद नगर के समर्थ नामक 7 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. रात ढाई से 3 बजे के बीच इमारत के पार्किंग लगी इस आग की वजह से 8लोगों की मौत हो गई है और 46 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है.

पार्किंग एरिया में लगी आग

यहां इमारत की पार्किंग में पार्क किये हुए 4 कार और 30 से अधिक बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई है, फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है.

 फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो इमारत के पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा हुआ था, जिसमे आग लगी होगी, और देखते देखते पूरे पार्किंग और इमारत की पहली और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया.

 कुल 46 लोग इस हादसे में घायल हुए थे. घायलों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. एचबीटी अस्पताल में लाए गए घायलों में से 6 लोगों की मौत हो गई है जिनमें पांच महिलाएं (2 बच्चे) और एक पुरुष शामिल हैं. 25 घायलों का अभी इलाज चल रहा है जिनमें 12 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement

वहीं कूपर अस्पताल में 15 लोग घायल हैं जिनमें 6 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं.  हालांकि आग लगने की वजह क्या है इसकी जांच पुलिस और फायर ब्रिगेड कर रही हैं.

खबर के मुताबिक, आग लगने की घटना तड़के 3 बजकर 5 मिनट पर हुई जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घायलों का इलाजा कूपर अस्पताल और एचबीटी अस्पताल में चल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement