
मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 11 साल के लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. ये घटना मुंबई के मलाड मालवणी की है. नाबालिग का शव बाथरूम में मिला. परिजन का कहना है कि बच्चे ने बाथरूम का दरवाजा बंद कर फांसी लगाई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मालवणी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की तहकीकत में जुट गई. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि मौके से किसी प्रकार का कोई नोट नहीं मिला है.
घर में पसरा मातम
लड़का मालवणी में रहता था और अपने बड़े भाई के साथ मलाड़ के नज़दीकी मदरसे में पढ़ता था. शनिवार की शाम को जब दूसरे छात्र खेलने के लिए बाहर गए थे, तो वो लड़का साथियों के साथ बाहर खेलने के लिए नहीं गया और वहीं पर रुक गया. जिसके बाद नाबालिग ने बाथरूम का दरवाज़ा अंदर से बंद करके आत्महत्या कर ली. घटना का पता जब परिजनों को चला तो पूरे घर में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस बनकर कॉल किया, शख्स ने कुत्ते से कराई 'बात', स्कैमर ने हंसते हुए काट दी कॉल!
मामले की जांच की रही है
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटना की जांच के दौरान बड़े भाई से पूछताछ की, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. मालवणी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्चे ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. मालवणी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शताब्दी अस्पताल भेज दिया है.