Advertisement

मुंबई में फटी पानी की टंकी, 9 साल की बच्ची की मौत, 3 घायल

मुंबई के नागपाड इलाके में पानी की टंकी के फट जाने से जद में आई एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पानी टंकी फटने से 9 साल की बच्ची की मौत पानी टंकी फटने से 9 साल की बच्ची की मौत
दीपेश त्रिपाठी/दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

मुंबई के नागपाड इलाके में पानी की टंकी के फट जाने से उसके जद में आई एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. जबकि 3 अन्य लोग जख्मी हो गए. इस घटना से हड़कंप मच गया. वहीं, घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुंबई के सिद्धार्थ नगर में बीएमसी कॉलोनी का काम शुरू था. जहां काम करने वाले मजदूरों ने अपने लिए पानी की टंकी का निर्माण किया था. यह टंकी सीमेंट से बनाई गई थी. बुधवार की सुबह पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई. जिससे टंकी पर प्रेशर बढ़ गया और फट गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गोवा में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया

टंकी के पास ही एक 9 साल की बच्ची खुशी शहा खेल रही थी, जबकि तीन अन्य लोग बैठे हुए थे. हादसे की शिकार खुशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फौजिया अस्पाताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों की पहचान मिनाज शहा 10 साल, गुलाम मुल्ला 32 साल और नजराना अली हुसैन 35 साल के रूप में हुई है. घटना से मजदूरों में हड़कंप मच गया है. वहीं, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement