Advertisement

फल के डिब्बे में 1.5 करोड़ की फॉरेन करेंसी छुपाकर भाग रहा था दुबई, मुंबई एयरपोर्ट पर धरा गया

दुबई जाने वाले एक भारतीय यात्री से 1.5 करोड़ रुपये के बराबर फॉरेन करेंसी जब्त की है. करेंसी नोटों में USD, पाउंड, रियाल और दिरहम शामिल हैं. शख्स ने इन्हें 02 फलों के डिब्बों की साइड की दीवारों में चतुराई से छुपाया हुआ था. फिलहाल शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मुंबई एयरपोर्ट पर शख्स के पास से 1.5 करोड़ की फॉरेन करेंसी जब्त मुंबई एयरपोर्ट पर शख्स के पास से 1.5 करोड़ की फॉरेन करेंसी जब्त
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

महाराष्ट्र में मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स ने FZ-446 फ्लाइट से दुबई जाने वाले एक भारतीय यात्री से 1.5 करोड़ रुपये के बराबर फॉरेन करेंसी जब्त की है. करेंसी नोटों में USD, पाउंड, रियाल और दिरहम शामिल हैं. शख्स ने इन्हें 02 फलों के डिब्बों की साइड की दीवारों में चतुराई से छुपाया हुआ था. फिलहाल शख्स को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

बता दें कि एयरपोर्ट पर इस तरह से विदेशी मुद्रा या गोल्ड मिलने के मामले सामने आते रहते हैं. इससे पहले अमृतसर के रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 30 अगस्त 2022 को दुबई से आए एक यात्री के पास से 65 लाख रुपए का सोना जब्त किया गया था.

बेचैनी देखकर कस्टम अधिकारी को हुआ शक

गोल्ड के साथ पकड़ा गया यात्री एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल से पार करने की कोशिश कर रहा था. शख्स की बेचैनी देखने के बाद कस्टम विभाग के अधिकारी ने उससे सवाल किया था कि क्या वह कोई कीमती वस्तु साथ लेकर आया है, व्यक्ति ने इस सवाल का जवाब न में दिया था. 

अंडरवियर के अंदर छिपा रखे थे सोने के पाउच 

शक होने पर जब कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली थी तो उसके पास से 1,240 ग्राम सोने के चार चेन वाले पारदर्शी पॉलिथिन के पाउच बरामद हुए थे. ये पाउच उसने अफने अंडरवियर में छुपा रखे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement