Advertisement

अलर्ट मुंबई पुलिस की मेहनत रंग लाई, लड़की को आत्महत्या करने से बचाया

लड़की अक्सा बीच पर समुद्र में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी. लेकिन मुंबई पुलिस के अफसरों के बेहतर समन्वय से पुलिसकर्मी लड़की को बचाने में कामयाब रहे.

मुंबई और धुले पुलिस ने लड़की को आत्यहत्या करने से बचाया (फाइल फोटो-PTI) मुंबई और धुले पुलिस ने लड़की को आत्यहत्या करने से बचाया (फाइल फोटो-PTI)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST
  • समुद्र में छलांग लगा मरने जा रही थी लड़की
  • आत्महत्या को फेसबुक लाइव करने का था प्लान
  • समुद्र किनारे पहुंचने से पहले लड़की को पकड़ा

मुंबई और धुले पुलिस ने मंगलवार को 23 साल की एक लड़की को आत्महत्या करने से बचा लिया. लड़की आत्महत्या के प्रयास को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली थी. 

लड़की अक्सा बीच पर समुद्र में छलांग लगाकर आत्महत्या करने जा रही थी. लेकिन मुंबई पुलिस के अफसरों के बेहतर समन्वय से पुलिसकर्मी लड़की को बचाने में कामयाब रहे.

असल में, लड़की भांडुप में अपने ससुराल में रह रही थी. लेकिन घरेलू वजहों से वह परेशान और बहुत हताश थी. लड़की के माता-पिता और उसके भाई कांदिवली में रहते हैं.    

Advertisement

मंगलवार को दिन में 3.30 बजे लड़की ने अपने भाई को मैसेज किया कि वह अक्सा बीच पर मरने जा रही है. मैसेज देखकर भाई बहुत डर गया. वह अपनी बहन को फोन करने लगा लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. भाई कांदिवली में अपने घर से निकला और पुलिस स्टेशन की तरफ जाने लगा. इस बीच, वह अपने एक दोस्त से मिला, जो मुंबई पुलिस जोन 11 के डीसीपी ऑफिस में कार्यरत पीएसआई का दोस्त है.
 
पीएसआई दीपक हिंड ने तुरंत मालवणी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को इस मसले को लेकर अलर्ट कर दिया. अक्सा और मरवे बीच मालवणी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. मालवणी पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर राजन ने तुरंत पुलिसकर्मियों को दोनों समुद्र तटों पर सतर्क रहने की सूचना दी. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

भांडुप से अक्सा बीच की दूरी काफी अधिक है. इसलिए पुलिस को पता था कि उनके पास समय है और लड़की को निश्चित रूप से पहुंचने में समय लगेगा. इस बीच, लड़की का फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था जिससे उसका लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रहा था. पुलिसकर्मी लगातार थाने में लाइव सीसीटीवी फुटेज को देख रहे थे. वहीं बाकी पुलिसकर्मी दो समुद्र तटों पर लड़की की तस्वीर लेकर उसकी तलाश में जुटे रहे और अंतत: लड़की को बचाने में वो कामयाब रहे.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement