
मुंबई में क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने बीते 29 मार्च को अंधेरी स्थित एक होटल से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि ये सभी आरोपी उत्तर भारत के एक गैंग से जुड़े हैं और मुंबई में किसी बड़े उद्योगपति और अन्य व्यक्तियों पर हमले की तैयारी में थे. पुलिस ने होटल में छापा मारते हुए आरोपियों के कब्जे से सात देसी पिस्तौल, 21 जिंदा कारतूस और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि किस व्यक्ति पर हमले की साजिश रची जा रही थी. इस मामले की जांच तेज कर दी गई है.
पुलिस ने जिन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान विवेक कुमार गुप्ता, सुमित कुमार दिलावर, विकास दिनेश ठाकुर उर्फ विक्की, देवेन्द्र सक्सेना और श्रेयस यादव के रूप में हुई है. विवेक गुप्ता राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है, जबकि सुमित कुमार हरियाणा के सोनीपत से ताल्लुक रखता है. विकास उर्फ विक्की यूपी के गोरखपुर का रहने वाला है. वहीं देवेन्द्र सक्सेना मध्य प्रदेश के इंदौर का निवासी है और श्रेयस यादव बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले बड़े हमले की तैयारी में थे नक्सली, IED प्लांट करते दो पकड़े गए, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. विकास ठाकुर उर्फ विक्की के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सेंधवा में अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज है. वहीं, सुमित कुमार दिलावर पर हरियाणा में हत्या के प्रयास, शारीरिक हमला, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं. इनका क्राइम रिकॉर्ड देखते हुए पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनका नेटवर्क कितना बड़ा है और इनके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं.
होटल में हथियारों के साथ पहुंचे थे आरोपी
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी मुंबई में किसी नामी बिजनेसमैन और अन्य लोगों पर हमला करने के लिए आए थे. हालांकि पुलिस ने इस बारे में जानकारी साझा नहीं की है कि उनका टारगेट कौन था. इस पूरे ऑपरेशन में मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने भूमिका निभाई और गुप्त सूचना के आधार पर इन संदिग्धों को होटल से गिरफ्तार किया. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी हथियारों के साथ मुंबई में एक ठिकाने पर शरण लिए हुए थे और हमले को अंजाम देने की फिराक में थे.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने होटल के आसपास की गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस साजिश में और कौन लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों को ये हथियार कहां से मिले और क्या मुंबई में इनके कोई अन्य साथी भी हैं जो अब भी फरार हैं. फिलहाल पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस उनकी पूरी आपराधिक पृष्ठभूमि खंगालने में जुटी हुई है.