Advertisement

मुंबई में आज रात से ऑटो-रिक्शा यूनियन की हड़ताल, किराया बढ़ाने की मांग

ऑटो रिक्शा चालकों ने न्यूनतम किराया दर बढ़ाने, मुंबई में नए ऑटो परमिट बंद किए जाने, तीन साल से अधिक समय से ऑटो चला रहे लोगों को बैज मुहैया कराने समेत कई मांग की है.

मुंबई ऑटो की फाइल फोटो मुंबई ऑटो की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

मुंबईकरों को तेज बारिश के बीच एक और नई मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. सोमवार रात 12 बजे से मुंबई के ऑटो रिक्‍शा यूनियन ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. ऑटो रिक्शा चालकों ने न्यूनतम किराया दर बढ़ाने, मुंबई में नए ऑटो परमिट बंद किए जाने, तीन साल से अधिक समय से ऑटो चला रहे लोगों को बैज मुहैया कराने समेत कई मांग की है.

Advertisement

यूनियन के मुताबिक, ऑटो चालक काफी पहले से किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही. चालकों का कहना है कि मुंबई की सड़कों पर पहले से ऑटो की संख्या काफी ज्यादा है इसलिए नए परमिट बंद किए जाएं. उनकी एक मांग यह भी है कि जो चालक 3 साल से ऑटो चला रहे हैं उन्हें बैज मुहैया कराया जाए. ये मांगें उनकी काफी अर्से से चल रही हैं लेकिन कई दौर की वार्ता के बाद भी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. लिहाजा ऑटो चालकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.

ऑटोरिक्शा मेंस यूनियन ने हड़ताल बुलाई है. मुंबई का यह सबसे बड़ा यूनियन है. जुलाई महीने में तेज बारिश शुरू हो गई है. इस बीच ऑटो चालकों का हड़ताल पर जाना ट्रैफिक पर काफी बुरा असर डाल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement