Advertisement

मुंबई: चिकन डिश ऑर्डर किया तो थाली में निकला चूहे का मांस, FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता अनुराग सिंह अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए बांद्रा के पाली नाका स्थित एक ढाबे पर गए थे. उन्होंने रोटी के साथ चिकन और मटन थाली का ऑर्डर दिया था. खाते समय उन्हें मांस का एक टुकड़ा मिला जो अलग दिख रहा था. करीब से देखने पर उन्हें पता चला कि यह चूहे के मांस का एक टुकड़ा था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 16 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

मुंबई के बांद्रा इलाके में चिकन डिश में चूहे का मांस पाए जाने के बाद बांद्रा के पाप पेंचो ढाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में ढाबे के मैनेजर और होटल के कर्मचारी के खिला बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 272,336 और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता अनुराग सिंह अपने दोस्त के साथ खाना खाने के लिए बांद्रा के पाली नाका स्थित एक ढाबे पर गए थे. उन्होंने रोटी के साथ चिकन और मटन थाली का ऑर्डर दिया था. खाते समय उन्हें मांस का एक टुकड़ा मिला जो अलग दिख रहा था. करीब से देखने पर उन्हें पता चला कि यह चूहे के मांस का एक टुकड़ा था.

जब शिकायतकर्ता ने ढाबे के मैनेजर से पूछा तो वो अलग ही प्रकार का जवाब देने लगा. इसके बाद अनुराग सिंह ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने विवियन अल्बर्ट शिकवेरा ढाबे के मैनेजर और उस समय होटल के शेफ और चिकन के आपूर्तिकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इतना ही नहीं मामला जब तूल पकड़ने लगा तो फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी भी उस होटल में पहुंच गए और अपनी छानबीन शुरू कर दी. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन भी इस मामले की जांच कर छानबीन कर रहा है. 

Advertisement

जॉइंट कमिश्नर शैलेश आढव ने कहा कि पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. इस मामले में और क्या नया मोड़ आता है यह देखना  महत्वपूर्ण होगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement