Advertisement

मुंबई के बोरिवली ब्रिज के नीचे लगी आग, कई लावारिस कार जलकर खाक

मुंबई में बोरिवली ब्रिज के नीचे खड़ी लावारिस गाड़ियों में आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि कई कारें जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियाों ने आग पर काबू पाया.

मुंबई के बोरिवली ब्रिज के नीचे लगी आग मुंबई के बोरिवली ब्रिज के नीचे लगी आग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

मुंबई के बोरिवली में ब्रिज के नीचे पार्क की गई कई गाडियों में आग लग गई. इस घटना में कई कारें जलकर खाक हो गई हैं. घटनास्थल से मिली तस्वीरों के मुताबिक जल रही कारों से आग की बड़ी बड़ी लपटें निकल रही हैं. कई गाड़ियों से धुए का गुबार भी निकल रहा है. पुलिस के मुताबिक ये गाड़ियां बोरिवली पुल के नीचे लावारिश पड़ी थीं. आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुटी हैं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आग के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. हालांकि किसी बदमाश द्वारा जान बूझकर आग लगाने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यहां पर कई लोग बेवजह का चक्कर लगाते रहते हैं, पुलिस ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही है.

ताजा जानकारी के मुताबिक इस आग की वजह से अबतक किसी के घायल या झुलसने की खबर नहीं है. पुलिस ने आसपास से गुजरने वाले वाहनों पर रोक लगा दी है. बता दें कि बोरिवली में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती रहती है. यहां पर पिछले साल नवंबर और जून में भी आग लगी थी. जून में एक इमारत में आग लगने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि नवंबर में लगी आग की वजह से तीन लोग झुलस गए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement