
मुंबई के बोरिवली में ब्रिज के नीचे पार्क की गई कई गाडियों में आग लग गई. इस घटना में कई कारें जलकर खाक हो गई हैं. घटनास्थल से मिली तस्वीरों के मुताबिक जल रही कारों से आग की बड़ी बड़ी लपटें निकल रही हैं. कई गाड़ियों से धुए का गुबार भी निकल रहा है. पुलिस के मुताबिक ये गाड़ियां बोरिवली पुल के नीचे लावारिश पड़ी थीं. आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुटी हैं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है.
पुलिस का कहना है कि आग के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. हालांकि किसी बदमाश द्वारा जान बूझकर आग लगाने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यहां पर कई लोग बेवजह का चक्कर लगाते रहते हैं, पुलिस ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही है.