
कोरोना का संकट एक बार फिर पिछला बरस याद दिला रहा है. साल 2020 में जिस तरह के हालात थे, इस बार उससे भी भयावह हालात दिख रहे हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मशहूर डब्बावाले फिर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार से मदद मांगी है.
मुंबई के डब्बावालों के प्रवक्ता विष्णु कलडोके का कहना है कि कुल 5 हज़ार डब्बावालों में से 400-500 ही अभी काम कर रहे थे. लेकिन अब नई गाइडलाइन्स आ गई हैं, जिसमें और भी पाबंदियां हैं. ऐसे में अब सिर्फ 200-250 ही काम कर पा रहे हैं. ऐसे में हम राज्य सरकार से अपील करते हैं आर्थिक मदद की जाए.
बता दें कि मुंबई के डब्बावाले दुनियाभर में मशहूर हैं. मुंबई की भागदौड़ भरी जिंदगी में खाना पहुंचाने का काम हजारों डब्बावाले करते हैं. लेकिन पहले 2020 के लॉकडाउन और अब इस साल के हालात ने इनपर संकट ला दिया है.
गौरतलब है कि मुंबई में इस वक्त कोरोना के कारण बेहद बुरे हालात हैं. हर दिन मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
हाल ही में राज्य सरकार ने प्रदेश में नई गाइडलाइन्स लागू की हैं, जो कि एक मई तक जारी रहेंगी. इसे मिनी लॉकडाउन माना जा रहा है, जहां पाबंदियां लगाई गई हैं. हालांकि, जोर-जबरदस्ती नहीं की जा रही है. मुंबई पर भी इसका असर पड़ा है. पाबंदियों के बीच मुंबई में लोकल ट्रेन, बसें और अन्य सार्वजनिक वाहन चल रहे हैं.
मुंबई में कोरोना का हाल:
• बीते 24 घंटे में आए केस: 9925
• बीते 24 घंटे में हुई मौत: 54
• कुल एक्टिव केस: 86,635
• कुल केस: 5,45,195
• कुल मौत: 12,147