Advertisement

मुंबई: ट्राइडेंट, इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में रखे जाएंगे कोरोना मरीज, अस्पतालों में बेड की किल्लत

मुंबई में दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना मामलों के बीच BMC द्वारा 4 और 5 सितारा होटलों में कोरोना मरीजों को रखने की योजना बनाई जा रही हैं. यहां उन मरीजों को रखा जाएगा जिन्हें सिर्फ ऑब्जर्वेशन में रखे जाने की जरुरत है.

कोरोना मरीजों को 5 सितारा होटल में शिफ्ट करने की योजना कोरोना मरीजों को 5 सितारा होटल में शिफ्ट करने की योजना
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • कोरोना मरीजों को पांच सितारा होटल में शिफ्ट करने की योजना
  • कोरोना अस्पतालों के कर्मचारी ही करेंगे मरीजों की देखरेख

मुंबई में दिन-प्रतिदिन बढ़ते कोरोना मामलों के बीच BMC द्वारा 4 और 5 सितारा होटलों में कोरोना मरीजों को रखने की योजना बनाई जा रही हैं. यहां उन मरीजों को रखा जाएगा जिन्हें सिर्फ ऑब्जर्वेशन में रहने की जरुरत है. BMC ने इसके लिए कई होटलों का नाम भी जारी किया हैं. जिन रोगियों को आईसीयू और ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है, उन्हें यहां रखने का इंतजाम किया जाएगा.

कौन-कौन होटल शामिल है, इस योजना में
COVID रोगियों के लिए बेड्स की क्षमता बढ़ाने के लिए BMC ने Intercontinental, Marine Drive and Trident Hotel और BKC होटल को इस योजना के लिए चुना हैं. जिन मरीजों को निरीक्षण करने की आवश्यकता है, उन्हें यहां रखा जाएगा. जिससे अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ जाएगी. इन होटल के कमरों में मरीजों को देखरेख कोरोना अस्पतालों के कर्मचारियों द्वारा ही की जाएगी. इस कदम से गंभीर रोगियों के लिए अस्पताल के बेड्स खाली होने की संभावना है. 

Advertisement

जसलोक अस्पताल पूरी तरह कोविड-19 अस्पताल में परिवर्तित
BMC ने मुंबई के निजी जसलोक (JASLOK) अस्पताल को पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है. सभी गैर कोविड मरीजों को यहां रखने का प्रबंध किया जाएगा. साथ ही जसलोक अस्पताल में अतिरिक्त 250 कोविड बेड का इंतजाम किया जाएगा.

इसमें शनिवार सुबह तक 40 अतिरिक ICU सहित ये सुविधा की जाएगी. इसके अलावा आज सात हिल्स (Seven hills) अस्पताल में 30 और आईसीयू बेड जोड़े जा रहे हैं. इसके साथ ही 7 दिनों में NESCO में 1500 अतिरिक्त बेड जोड़े जाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement