Advertisement

'पैसे दे दो तुम्हारा काम कर दूंगा', व्यवसायी से 25 लाख की रिश्वत लेता अधिकारी गिरफ्तार

मुंबई में एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये की घूस लेते एक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी की गिरफ्तारी एक होटल से की गई है. फिलहाल मामले में अधिकारी से पूछताछ कर रही है.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

सरकारी दफ्तरों में काम के बदले रिश्वत लेने की खबरें अक्सर आती रहती हैं. इसी बीच अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जहां कोर्ट के एक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक होटल व्यवसायी से उसके पक्ष में मामला निपटाने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते लघु वाद न्यायालय के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: 34 साल पहले हवलदार ने सब्जी वाली महिला से ली थी 20 रुपये की रिश्वत, कोर्ट ने दिए गिरफ्तारी के आदेश

टीम ने होटल से किया गिरफ्तार

इस संबंध में अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी की एक टीम ने सोमवार को एलटी मार्ग इलाके में एक होटल में जाल बिछाया. इस दौरान टीम ने आरोपी विशाल चंद्रकांत सावंत को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी लघु वाद न्यायालय में अनुवादक है. शिकायतकर्ता होटल व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि सावंत ने होटल के स्वामित्व के लंबित मामले को उसके पक्ष में निपटाने के लिए उससे 25 लाख रुपये मांगे थे.

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के दो पार्षदों पर दर्ज हुआ रिश्वतखोरी का मामला, देखें 'गुजरात आजतक'

Advertisement

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत हुई है गिरफ्तारी

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. मामले में उससे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि रिश्वत लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी देश भर के कई राज्यों से इस तरह के मामले आ चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement