Advertisement

मुंबई की अदालत में सुनवाई के दौरान मिला सांप, कुर्सी छोड़कर खड़े हो गए जज

मुंबई के एक कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान फाइल में सांप मिल गया. जिसके बाद कोर्ट रूम में अफरा तफरी मच गई. वहीं, कुछ देर के लिए कोर्ट की कार्रवाही भी प्रभावित रही.

मुंबई में सुनवाई के दौरान कोर्ट में मिला सांप (फोटो- Meta AI) मुंबई में सुनवाई के दौरान कोर्ट में मिला सांप (फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई के एक कोर्ट रूम से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट में फाइलों के ढेर में एक सांप पाया गया. जिससे कोर्ट रूम में अफरा तफरी मच गई. वहीं, इसके चलते कुछ देर के लिए कार्रवाही भी बाधित रही और जज भी कुर्सी छोड़कर खड़े  हो गए. पूरा मामला मंगलवार का बताया जा रहा है.

Advertisement

2 फुंट लंबा था सांप

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुलुंड में मजिस्ट्रेट कोर्ट के रूम नंबर 27 में दोपहर तक सामान्य कामकाज चल रहा था. इसी बीच एक पुलिसकर्मी फाइलों को सुनवाई के दौरान खंगालने लगा. तभी उसने फाइल में 2 फुट लंबा सांप देखा. जिसके बाद उसने फाइल फेंक दिया. इससे अफरा तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 8 महिलाओं समेत 10 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

कोर्ट रूम में मौजूद एक वकील ने बताया कि इस घटना से कोर्ट रूम में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, जिसके कारण जज को कार्यवाही को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. मौके पर सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया और उन्होंने पुरानी फाइलों से भरे कोर्ट रूम और दीवारों व फर्श के छेंद में छानबीन की. लेकिन सांप नहीं मिला.

Advertisement

इससे पहले भी कोर्ट में कई बार दिख चुका है सांप

वकील के अनुसार सांप कमरे के किसी छेंद में गया. वहीं, एक घंटे बाद अदालत की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. वकील ने बताया कि कोर्ट वनस्पति क्षेत्र से घिरा हुआ है. इससे एक दिन पहले कोर्ट रूम की खिड़की पर एक सांप देखा गया था.वहीं,  इससे भी दो महीने पहले जज के चैंबर में भी एक सांप देखा गया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement