Advertisement

MCA चुनाव में अमोल काले की जीत, शरद पवार और फडणवीस ने किया था समर्थन

एमसीए चुनाव में अमोल काले ने संदीप पाटिल को हरा दिया है. अमोल काले को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का समर्थन मिला था. इसके साथ ही वह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार के भी करीबी हैं. इसी वजह से क्रिकेट प्रशासन का अनुभव होने के बावजूद संदीप पाटिल चुनाव हार गए.

आशीष सेलार के साथ गले में आईडी लटकाए हुए अमोल काले (ट्विटर) आशीष सेलार के साथ गले में आईडी लटकाए हुए अमोल काले (ट्विटर)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:49 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में चुनाव हो चुके हैं. बोर्ड को 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया है. इसके साथ ही अब बीसीसीआई से जुड़े राज्य संघों में भी चुनाव होने लगे हैं. सबसे चर्चित मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के चुनावों का भी नतीजा आ गया है. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी अमोल काले ने संदीप पाटिल को हरा दिया है. 

Advertisement

एमसीए चुनाव में अमोल काले ने संदीप पाटिल को हरा दिया है. अमोल काले को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का समर्थन मिला था. इसके साथ ही वह बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार के भी करीबी हैं. इसी वजह से क्रिकेट प्रशासन का अनुभव होने के बावजूद 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल को हार मिली है.  

पवार और शेलार रह चुके हैं अध्यक्ष 

शरद पवार और आशीष शेलार एमसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं नव निर्वाचित प्रेसिडेंट काले उपाध्यक्ष रह चुके हैं. डिया टुडे से बात करते हुए संदीप पाटिल ने कहा था कि मैं तीन साल पहले भी एमसीए प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन हितों के टकराव की वजह से नहीं लड़ पाया था, हालांकि इस बार मैं किसी भी तरह की गलती नहीं करूंगा.  

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं पाटिल 

संदीप पाटिल 1980 के दशक में भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने कई मैचों में भारत का नेतृत्व किया था. क्रिकेट से सन्यास के बाद वह कई अहम भूमिका निभा चुके हैं. जहां तक अमोल काले की बात है, तो उन्हें भाजपा विधायक और BCCI के नये कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का समर्थन प्राप्त था. हालांकि, इससे पहले शेलार खुद MCA अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन उन्हें बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष बना दिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement