Advertisement

एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को फर्जी ड्रग्स केस में फंसाने वाले आरोपी अरेस्ट, क्राइम ब्रांच ने दर्ज की चार्जशीट

बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स के फर्जी मामले में फंसाने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने अदालत में 1514 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि गिरफ्तार आरोपी ड्रग तस्करी में फंसाकर लोगों से पैसे वसूलते थे. पुलिस ने क्रिसन को फंसाने वाले दो आरोपी एंथनी पॉल और राजेश दामोदर बोबाटे उर्फ रवि गिरफ्तार किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (फोटो- सोशल मीडिया) बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा (फोटो- सोशल मीडिया)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई ,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को दुबई में ड्रग्स के फर्जी मामले में फसाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ मुंबई के किला कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. बताया जा रहा है कि यह चार्जशीट 1500 पन्नों की है. बता दें, क्रिसन परेरा को बीते एक अप्रैल को यूएई पुलिस ने ड्रग्स के आरोप में शारजाह एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उनके परिजनों ने अभिनेत्री को छुड़ाने की पूरी कोशिश की थी. भारतीय एजेंसियों ने उन्हें जेल रिहा कराया था.   

Advertisement

क्रिसन परेरा को शारजाह एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था

जानकारी के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 10 ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स केस में फसाने के इरादे से शारजाह भेजा गया. जहां पुलिस ने उन्हें ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान जांच दल ने पाया कि आरोपियों ने मादक पदार्थ मामलों में क्रिसन और रोड्रिग्स को फंसाया था. इस तथ्य को हमने अदालत के सामने आरोप पत्र में रखा. 

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया था उनके नाम एंथनी पॉल और राजेश बाभोटे है जो सिंधुदुर्ग का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच ने पॉल को मुख्य आरोपी बताया है और कहा है कि वह अब तक 5 लोगों को ऐसे फर्जी मामले में फंसा चुका है.

Advertisement

झगड़े का बदला लेने के लिए क्रिसन परेरा को फंसाया गया था

एंथनी पॉल ने कुत्ते को लेकर हुए झगड़े का बदला लेने के इरादे से अभिनेत्री को एंथनी पॉल ने फंसाया गया था.  क्रिसन परेरा 'सड़क 2' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. उनके ड्रग्स के साथ पकड़े जाने की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था.  

पुलिस ने कोर्ट में 1514 पन्नों की चार्जशीट दायर की

दुबई में ड्रग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन को फंसाने वाले दो आरोपियों एंथनी पॉल और राजेश दामोदर बोबाटे उर्फ रवि के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने मुंबई की एक अदालत में 1514 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि गिरफ्तार आरोपी ड्रग तस्करी में फंसाकर लोगों से पैसे वसूलते थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement