Advertisement

मुंबई: शादी समारोह के दौरान सिलेंडर फटा, 20 लोग घायल

मुंबई के लालबाग इलाके में शादी समारोह के दौरान एक सिलेंडर में धमाका हो गया. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं. कई लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस के मुताबिक धमाका गणेश गली स्थित सारंग बिल्डिंग में हुआ.

मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची (फोटो- एनआईआई) मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंची (फोटो- एनआईआई)
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा
  • हादसे में 20 लोग झुलसे
  • KEM अस्पताल में चल रहा है इलाज

मुंबई के लालबाग इलाके में शादी समारोह के दौरान एक सिलेंडर में धमाका हो गया. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं. कई लोगों की हालत गंभीर है. पुलिस के मुताबिक धमाका गणेश गली स्थित सारंग बिल्डिंग में हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक यहां एक शादी हो रही थी. इस दौरान खाना पकाया जा रहा था. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब खाना बनाया जा रहा था उसकी दौरान सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना कैटर्रस को दी, लेकिन उन्होंने इस शिकायत पर ध्यान नहीं दी.   

Advertisement

Maharashtra: Mumbai Mayor Kishori Pednekar visits King Edward Memorial (KEM) hospital to meet the people who were injured in Lalbaug area's cylinder blast today. https://t.co/Hw3DD7VgyK pic.twitter.com/DOFNkQOtl7

— ANI (@ANI) December 6, 2020

धमाके के बाद बिल्डिंग में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां और दो जम्बो टैंकर घटना स्थल पर भेजे गए हैं.  

देखें- आजतक LIVE TV  

हादसे में झुलसे लोगों से मुलाकात करने के लिए मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर किंग एडवर्ड अस्पताल पहुंची और उनका हालचाल पूछा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement