Advertisement

मुंबई: डब्बावाला एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख गिरफ्तार, धोखाधड़ी का लगा आरोप

मुंबई पुलिस ने मंगलवार को डब्बावाला एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष तालेकर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, ये गिरफ्तारी धोखाधड़ी के मामले में हुई है.

डब्बावाला एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर एक्शन (फाइल) डब्बावाला एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर एक्शन (फाइल)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • डब्बावाला एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार
  • धोखाधड़ी के मामले में हुई है गिरफ्तारी

मुंबई के प्रसिद्ध डब्बावालों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को डब्बावाला एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष तालेकर को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, ये गिरफ्तारी धोखाधड़ी के मामले में हुई है. सुभाष के खिलाफ डब्बावाला एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने ही शिकायत दर्ज कराई थी. 

देखें: आजतक LIVE TV

आरोप है कि सुभाष तालेकर ने अपने ही साथियों के साथ धोखाधड़ी की. मोपेड खरीदने के नाम पर उसने सभी डब्बावालों को डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा कर लिए. लेकिन कुछ को ही मोपेड मिल पाई. 

जब बाकी लोगों को बैंक से फोन आने लगे और पैसों की लेन-देन का पता चला, उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. सुभाष तालेकर को मंगलवार को ही अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि मुंबई में डब्बावालों का बड़ा नाम है, जो शहर भर में टिफिन सर्विस चलाते हैं. हजारों की संख्या में डब्बावालों के एसोसिएशन की बड़ी ताकत मानी जाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement