Advertisement

मुंबई में बारिश का कहर जारी, करंट लगने से अब तक 3 की मौत

गोरेगांव स्थित महाकाली गुफा के पास करंट लगने की वजह से एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 2 की मौत हो गई है. वहीं 2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

मुंबई में बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से बिजली के तारों से भी आम आदमी की जान जोखिम में है. बारिश में करंट लगने की वजह से हुई मौत के मामले सामने आते रहे हैं. मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर करंट लगने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई.

गोरेगांव स्थित महाकाली गुफा के पास करंट लगने की वजह से एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 2 की मौत हो गई है. वहीं 2 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस ने पीड़ितों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल पहुंचने के बाद दो व्यक्तियों को पुलिस ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दो की हालत अभी भी खतरे से बाहर नहीं है.

इस हादसे में मारे गए मृतकों की पहचान 60 वर्षीय राजेंद्र यादव और 24 वर्षीय संजय यादव के तौर पर हुई है.  हादसे में घायल आशा यादव और दीपू यादव का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दूसरी घटना अंधेरी पश्चिम स्थित आरटीओ ऑफिस के पास हुई, जहां एक 60 वर्षीय महिला की मौत करंट लगने से हो गई. महिला का नाम कशिमा उदियार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दादर में गिरी दीवार, 3 जख्मी

Advertisement

लगातार हो रही बारिश की वजह से दादर के सेनापति बापट रोड के नजदीक कामदार मैदान में एक दीवार के गिर जाने की वजह से तीन लोग गंभीर जख्मी हो गए हैं. उन्हें पास के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव दल मौके पर पहुंचा है. घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है. घायलों की पहचान चंद्रकांत दिनकर, विजय नागर और चेतन दिलीप के तौर पर हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement