Advertisement

मुंबई में करोड़ों की नकली दवा जब्त, 7 साल से डुप्लीकेट मेडीसिन बना रही थी कंपनी

महाराष्ट्र सरकार की फूड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इस वर्ष अब तक की सबसे बड़ी रेड की है. वसेई में नकली दवा बनाने वाली एक कंपनी पर छापा मारकर करोड़ों रुपये का माल जब्त किया गया है. यहां पिछले 7 सालों से नकली दवाईयां बनाई जा रही थी. 2021 से लगातार अंदर खाने इसकी जांच की जा रही थी. गुरुवार को 48 घंटे की रेड में नकली दवा बनाने का सच सामने आया.

मुंबई में नकली दवा बनाने वाले कंपनी पर रेड (सोर्स - Meta AI) मुंबई में नकली दवा बनाने वाले कंपनी पर रेड (सोर्स - Meta AI)
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

मुंबई में आयुर्वेद के नाम पर नकली दवा बना रही घरवार फार्मा प्राईवेट लिमिटेड पर एफडीए ने रेड मारी थी. एफडीए ने फर्जी दवा बनाने वाली कंपनी पर छापा मारकर 1 करोड़ 27 लाख रुपये की नकली दवा जब्त की है. वहीं करीब  2 करोड़ 93 लाख 255 रुपये की मशीनों को भी सीज किया है. 

छापेमारी वसेई के गीता गोविंद इंडस्ट्री नावघर के शैलेश इंडस्ट्री के 20 नंबर गली में की गई. कार्रवाई में सामने आया  कि कंपनी पिछले करीब 7 सालों से नकली दवाओं का निर्माण कर रही थी. ये कंपनी घरवार फार्मा प्रोडक्ट प्राईवेट लिमिटेड और रूसब फार्मा के नाम से थी. इसका लाइसेंस पंचकुला का है, लेकिन दवा का प्रोडक्शन वसेई में शुरू था.

Advertisement

जॉइंट कमिश्नर एफडीए विजलिंस डॉ.राहुल खाडे के अनुसार एफडीए ने रेड कर 1 करोड़ 27 रुपये का का माल और मशीनरी जब्त की है. एफडीए के अधिकारियों ने जब रेड की तो पता चला कि कंपनी के पास हरियाणा के पंचकुला में दवा बनाने का लाइसेंस था. वहीं कंपनी पालघर में अवैध निर्माण कर रही थी.

नकली दवा बनाने वाली कंपनी के डायरेक्टर और पार्टनर धीरेन्द्र जनार्दन पर कार्रवाई के लिए एफडीए की और से निर्देश दिये गये हैं. एफडीए के अधिकारियों ने नकली प्रोडक्ट बनाने के लिए रखे रॉ मेटीरियल को मौके से जब्त कर लिया है. 2021 में भी रूसब फार्मा एवं घरवार फार्मा प्राईवेट लिमिटेड की सिस्टर फर्म पर आयुर्वेदिक में एलोपैथी ड्रग मिलाने को लेकर कार्रवाई की गई थी. इसको लेकर कोर्ट में मामला दर्ज है. उस समय कंपनी का दवा का लाइसेस भी रद्द कर दिया गया था.

Advertisement

एफडीए विजिलेंस अधिकार वीआर रवि के अनुसार ये नकली दवा बेच रही कंपनी उसी का एक हिस्सा है. विभागीय जानकारी के अनुसार जांच जारी है. पिछले दिनों भी वसेई के अंदर एफडीए ने नकली कॉस्मेटिक मैन्युफेक्चरिंग कर रही कंपनी के यहां रेड की थी. यहां लोरेल कंपनी का डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाकर सेल किया जा रहा था. शुक्रवार को हुई रेड के मुताबिक इसी तरह नकली दवा बना रही घरवार कंपनी अनेकों डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाकर बेच रही है. साथ ही एफडीए यह भी जांच कर रही है कि इस कंपनी का कहां-कहां और किस-किस जगह से तार जुड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement