Advertisement

मुंबई: फिल्म सिटी में सीरियल की शूटिंग के दौरान घुसा तेंदुआ, खौफ में आए 300 लोग

मुंबई के गोरेगांव में स्थित फिल्म सिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शूटिंग के दौरान अचानक से एक तेंदुआ आ घुसा. उसने वहां एक कुत्ते पर जानलेवा हमला किया, जिसके बाद कुत्ते की मौत हो गई. उस वक्त शूटिंग के सेट पर 300 लोग मौजूद थे. तेंदुआ किसी पर भी हमला कर सकता था. लेकिन किसी तरह उसे वहां से भगाया गया.

तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमला. तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमला.
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 17 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में एक सीरियल की शूटिंग के दौरान सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर अचानक से एक तेंदुआ आ घुसा. फिर उसने वहां पर एक कुत्ते पर हमला कर दिया. जिसके बाद कुत्ते की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसी सूचना ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता को दी.

जानकारी के मुताबिक, घटना गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी की है. जिस वक्त तेंदुआ शूटिंग सेट पर आया उस समय वहां 300 लोग मौजूद थे. तेंदुआ किसी पर भी हमला कर सकता था. लेकिन किसी तरह उसे वहां से भगाया गया.

Advertisement

AICWA के अध्यक्ष ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कई बार इन मुद्दों को उठाया है. महाराष्ट्र के विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया जा चुका है.

बार-बार ऐसे हमले होते जा रहे हैं. लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. तेंदुए का खौफ पूरी फिल्म सिटी में है. कलाकार और मजदूर सभी डर के साये में रहते हैं.

इससे पहले यूपी के गाजियाबाद से भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है. गाजियाबाद कोर्ट में अचानक से एक तेंदुआ आ घुसा था. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. उसके हमले में कई लोग घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement