मुंबई: वर्ली में 33 मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 95 लोगों को बचाया गया

आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में 33 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. बिल्डिंग की 25वीं मंजिल पर आग लगी है, मौके पर करीब 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची है. ये बिल्डिंग वर्ली के वीर सावरकर मार्ग पर मौजूद है. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है. बिल्डिंग का नाम Beaumonde बताया जा रहा है.

Advertisement
वर्ली की बिल्डिंग में लगी आग वर्ली की बिल्डिंग में लगी आग
मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्ली इलाके में 33 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. बिल्डिंग की 32वीं मंजिल पर आग लगी है, मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ी पहुंच चुकी है. आग इतनी भयानक है कि ऊपर की दो-तीन मंजिलों पर यह फैल गई है.

आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल 95 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Advertisement

यह बिल्डिंग वर्ली के वीर सावरकर मार्ग पर मौजूद है. अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है. बिल्डिंग का नाम Beaumonde बताया जा रहा है. इसी बिल्डिंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी घर है. दीपिका इस बिल्डिंग में 26वें फ्लोर पर रहती हैं.

बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर 90-95 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है. मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा कई एम्बुलेंस भी पहुंच गई हैं.

कुछ दिन पहले लगी थी सिंधिया हाउस में आग

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई के सिंधिया हाउस में भीषण आग लग गई थी. सिंधिया हाउस की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी. इस बिल्डिंग में आयकर विभाग का दफ्तर है. आग लगने के बाद इस बिल्डिंग में करीब चार से पांच लोग फंस गए थे, जिन्हें बाद में बचा लिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement