Advertisement

ऑटोरिक्शा में CNG भरवाने आए और गिर गया बिलबोर्ड...घाटकोपर हादसे में घायलों ने बताई भयावह कहानी

इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए बराडे ने कहा, 'मैं अपने ऑटोरिक्शा के लिए गैस (CNG) लेने के वास्ते पेट्रोल पंप पर गया था, तभी अचानक होर्डिंग गिर गई और जोरदार आवाज सुनकर मैं भागने लगा, लेकिन होर्डिंग का ढांचा गिरने से मैं घायल हो गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दिव्येश सिंह/दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

मुंबई के घाटकोपर इलाके में 13 मई को विशालकाय बिलबोर्ड गिर गया था, जिसकी चपेट में आकर 16 लोगों की मौत हो गई थी और 74 अन्य घायल हो गए थे. इस हादसे में जिनकी जान बची, उनसे इंडिया टुडे ने बात की. 49 वर्षीय बाबूराव बराडे ने बताया कि वे उस स्थान के पास पुलिस पेट्रोल पंप पर गए थे जहां हादसा हुआ. बराडे होर्डिंग ढहने की घटना में घायल पीड़ितों में से एक हैं और घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

घायलों ने बताई भयावह कहानी
इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए बराडे ने कहा, 'मैं अपने ऑटोरिक्शा के लिए गैस (CNG) लेने के वास्ते पेट्रोल पंप पर गया था, तभी अचानक होर्डिंग गिर गई और जोरदार आवाज सुनकर मैं भागने लगा, लेकिन होर्डिंग का ढांचा गिरने से मैं घायल हो गया. मैं कोल्हापुर से हूं और मुंबई में पंत नगर इलाके में रहता हूं. मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह मुझे उचित इलाज दिलाने में मदद करे. बराडे ने अपने ऑटोरिक्शा के लिए मुआवजा भी मांगा. उनका ऑटोरिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बराडे ने कहा कि ऑटोरिक्शा मेरी आय का एकमात्र स्रोत है.

उत्तर प्रदेश के दिलावर प्रजापति बाल-बाल बचे
इस घटना में घायल 40 वर्षीय दिलावर प्रजापति उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मूल निवासी हैं और वह मुंबई में ऑटोरिक्शा चलाते हैं. वह भी अपने ऑटोरिक्शा के लिए फ्यूल लेने गए थे, तभी होर्डिंग गिर गया और वह उसके नीचे फंस गए. इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं अपने ऑटो के लिए ईंधन लेने के लिए वहां गया था और तभी होर्डिंग अचानक गिर गई और मैं उसके नीचे फंस गया, फायर ब्रिगेड के कर्मी और पुलिस अधिकारियों ने मुझे बचाया और राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. मेरा मेडिकल इलाज चल रहा है लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे ऑटोरिक्शा को क्या हुआ जो होर्डिंग के नीचे दब गया था. सरकार इसमें हमारी मदद करे.

Advertisement

सईद होर्डिंग के नीचे दबे
सईद फ्यूल लेने के लिए अपनी बाइक से पेट्रोल पंप गए थे. तभी होर्डिंग ढह गई. हालांकि वह होर्डिंग के नीचे नहीं आए, लेकिन उनके हाथ पर चोट लगने से हाथ सूज गया. उन्होंने कहा कि अचानक कुछ गिरने की आवाज आई और जैसे ही मैंने देखा तो मेरे पीछे लोग भाग रहे थे, चिल्ला रहे थे. इसलिए मैं दूसरी दिशा में भागा, लेकिन होर्डिंग से जुड़ा कोई सामान मेरे हाथ से टकरा गया. मैं गंभीर रूप से घायल हो गया. मुझे नहीं मालूम था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement