Advertisement

गर्म पानी से नहाना पड़ा महंगा, मुंबई में गीजर बना लड़की की मौत की वजह

ध्रुवी के माता-पिता को जब बाथरूम के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. जब वे बाथरूम के अंदर घुसे तो ध्रुवी उन्हें बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी मिली. इसके साथ ही गर्म पानी की वजह से उसके शरीर के दाहिने हिस्से पर छाले पड़ गए थे.

बाथरूम में ऑक्सीजन लेवल हुआ कम और बेहोश हो गई ध्रुवी (प्रतीकात्मक तस्वीर) बाथरूम में ऑक्सीजन लेवल हुआ कम और बेहोश हो गई ध्रुवी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

  • बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी के चलते बेहोश हुई लड़की
  • अस्पताल में इलाज के दौरान जन्मदिन के मौके पर हुई मौत

अगर आपने बाथरूम में गीजर लगा रखा है तो इसके इस्तेमाल करते वक्त सावधानी बरतें क्योंकि जरा सी लापरवाही हादसे का कारण बन सकती है. ऐसे ही एक हादसे में मुंबई की बोरीवली इलाके में रहने वाली एक लड़की को नहाते समय गर्म पानी का लुत्फ उठाना महंगा पड़ गया और उसे अपनी जान गंवानी पड़ गई. मंगलवार को डॉक्टरों ने बताया कि लड़की हादसे का शिकार हुई क्योंकि उसके बाथरूम में ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था और गीजर द्वारा निकली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बढ़ गई थी.

Advertisement

5 जनवरी को हुआ था हादसा

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ध्रुवी गोहिल 5 जनवरी की सुबह बोरीवली पश्चिम में अपने फ्लैट में नहा रही थी उस वक्त उसके साथ यह हादसा हुआ. जब उसके परिजनों को यह बात महसूस हुई कि बाथरूम में गए उसे काफी वक्त हो गया तो उन लोगों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाना शुरू किया.

बाथरूम में गीजर से लगा करंट, हुई निशानेबाज की मौत

गर्म पानी से शरीर पर पड़ गए थे छाले

ध्रुवी के माता-पिता को जब बाथरूम के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. जब वे बाथरूम के अंदर घुसे तो ध्रुवी उन्हें बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी मिली. इसके साथ ही गर्म पानी की वजह से उसके शरीर के दाहिने हिस्से पर छाले पड़ गए थे.

Advertisement

जन्मदिन वाले दिन हुई ध्रुवी की मौत

मुंबई के गोराई में स्थित मंगलमूर्ति अस्पलात में ध्रुवी का इलाज चल रहा था. अस्पताल के डॉक्टर विवेक चौरसिया ने बताया, "वह बाथरूम गीजर से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से बेहोश हो गई थी. बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी ने उसके मस्तिष्क को प्रभावित किया और वह बेहोश हो गई." अस्पताल में वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी. 10 जनवरी को ध्रुवी का निधन हो गया, जो कि उसका जन्मदिन भी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement