Advertisement

मुंबई: नाले में गिरे बच्चे का अबतक नहीं मिला सुराग, पिता ने दी खुदकुशी की धमकी

बच्चे के चाचा संदीप सिंह ने कहा, इस हादसे के लिए बीएमसी के अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ तुरंत एक्शन होना चाहिए. गड्ढों और खुले नालों के खिलाफ बीएमसी से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.

CCTV में कैद हुआ नाले में गिरता बच्चा CCTV में कैद हुआ नाले में गिरता बच्चा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

मुंबई के गोरेगांव इलाके में बीती रात खुले नाले में गिरे मासूम (दिव्यांशु) का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. फायर ब्रिगेड, पुलिस और मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की टीम तलाश में जुटी हुई है. गोरेगांव के आंबेडकर चौक इलाके में रहने वाला मासूम दिव्यांश बुधवार देर रात खेलते वक्त पास में बने नाले में गिर गया. जिसके बाद पिछले करीब 20 घंटे से मामूम को बचाने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

अभी तक बेटे के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर माता-पिता के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. दुखी माता-पिता होश खो चुके हैं और गुमसुम हैं. दिव्यांशु के पिता सूरज सिंह ने कहा, अगर आज (गुरुवार) रात तक मेरा बेटा मुझे नहीं मिला तो मैं खुदकुशी कर लूंगा. मासूम के पिता का कहना है कि इस हादसे के लिए मुंबई नगर निगम (बीएमसी) जिम्मेदार है. वहीं बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वो ऐसे सदमें में हैं कि दौड़ती हुई दरवाजे के बाहर नाले में अपने बच्चे को ढूंढ रही हैं.

बच्चे के चाचा संदीप सिंह ने कहा, इस हादसे के लिए बीएमसी के अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ तुरंत एक्शन होना चाहिए. गड्ढों और खुले नालों के खिलाफ बीएमसी से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं किया गया. वहीं बच्चे के नाले में गिरने के बाद आस-पास के लोगों ने भी बीएमसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर नाले को ढका गया होता तो यह हादसा नहीं होता. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेस्क्यू ऑपरेशन भी सही वक्त पर शुरू नहीं किया गया.

Advertisement

बता दें कि 2 साल का दिव्यांशु अपने घर से खेलता हुआ सड़क पर आ गया था, लेकिन जैसे ही वो वापस जाने की लिए मुड़ा तो उसका पैर फिसला और वो खुले नाले में गिर गया. तेज बहाव की वजह से तेजी से पानी में बह गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था. दिव्यांशु की मां जब उसे ढूंढते हुए बाहर आई तो बच्चे का कुछ पता नहीं चला. जब पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी को देखा गया तो होश उड़ाने वाली तस्वीरें सामने आईं. बच्चे के खुले नाले में गिरने का हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. घटना के तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद रात को ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.

सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन

समय बीतने के साथ-साथ परिजन निराश हैं. परिजनों में अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा भरा है, उन्होंने सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. करीब आधे घंटे ट्रैफिक बाधित होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सांत्वना दी और ब्लॉक रोड को खुलवाया. वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पहले हम बच्चे का रेस्क्यू कर लें फिर उसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

मुंबई फायर ब्रिगेड, बीएमसी और मुंबई पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी सर्च ऑपरेशन में जुटी है. हालांकि अब अंधेरा होने की वजह से तलाश अभियान में काफी परेशानी हो रही है. वहीं बारिश की वजह से भी अब सर्च ऑपरेशन काफी मुश्किल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement