Advertisement

Mumbai Building: न‍िर्माणाधीन इमारत ग‍िरने से हादसा, 3 लोगों की मौत

mumbai goregaon building collapsed  मुंबई  के गोरेगांव में एक इमारत ग‍िरने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबक‍ि 8 जख्मी हो गए हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची तो वहां तेजी से राहत कार्य शुरू हुआ. 

मुंबई की इस इमारत में हुआ हादसा (Photo: indiatoday) मुंबई की इस इमारत में हुआ हादसा (Photo: indiatoday)
aajtak.in
  • नई दि‍ल्ली,
  • 23 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST

मुंबई  के गोरेगांव में रव‍िवार को एक इमारत ग‍िरने से बड़ा हादसा हो गया. निर्माणाधीन इमारत में हुए इस हादसे में मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई है जबक‍ि 8 जख्मी हो गए हैं. ये इमारत गोरेगांव वेस्ट में आजाद मैदान के नजदीक बन रही थी. मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची. अब राहत कार्य का काम पूरा हो गया है. . 

Advertisement

हादसे में मरने वालों में से दो की पहचान हो गई है. एक का नाम  श्रवण कुमार गोरेमंडल ही ज‍िसकी उम्र 27 साल है. दूसरे का नाम सुभाष चव्हाण है ज‍िसकी उम्र 38 साल है. अस्पताल में भर्ती घायलों में से 4 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबक‍ि 4 अभी वहीं भर्ती हैं.

ये इमारत म्हाडा कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के तहत बन रही थी. ज‍िस समय घटना घटी उस समय वहां लेबर काम कर रही थी.  इस हादसे से काम करने वालों में दहशत का माहौल है.

घटना की भयावहता को देखते हुए मौके पर सुबह ही नेशनल ड‍िजास्टर रैप‍िड फोर्स (एनडीआरएफ) पहुंच गई थी. मलबे में से लोगों का न‍िकालने का काम टीम ने पूरा कर द‍िया है. अभी इस बात की जांच होनी है क‍ि ये घटना कैसे घटी. इस घटना के दोषियों की भी पहचान होना बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement