
देश में कोरोना के मामले तेजी से कम होने लगे हैं लेकिन इस वायरस का बदलता रूप डराने लगा है. 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट को लेकर अगला खतरा बताया जा रहा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में अब तक अत्यधिक संक्रामक माने जाने वाले कोविड-19 के 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट के 21 मामले पाए गए हैं.
राजेश टोपे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि सबसे ज्यादा 9 मामले रत्नागिरी में, इसके बाद जलगांव में 7, मुंबई में 2 और पालघर, ठाणे और सिंधुदुर्ग जिलों में एक-एक मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से 7,500 नमूने एकत्र किए गए और लैब टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं.
मंत्री टोपे ने कहा कि ये नमूने 15 मई से एकत्र किए गए थे और उनका जीनोम अनुक्रमण किया गया. जीनोम अनुक्रमण SARS-CoV2 में छोटे म्यूटेशंस की ट्रैकिंग की अनुमति देता है, जो COVID-19 का कारण बनते हैं, जिससे ट्रांसमिशन की श्रृंखला की पहचान की जा सकती है. साइंटीफिक प्रॉसेस ट्रांसमिशन की श्रृंखला में लापता कड़ियों की पहचान करने में भी मदद करती है.
राजेश टोपे ने कहा कि 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट से संक्रमित लोगों के बारे में पूरी जानकारी मांगी जा रही है, साथ में उनका यात्रा विवरण भी शामिल है. और यह भी कि क्या उन्हें टीका लगाया गया था या नहीं, और क्या वे फिर से संक्रमित हुए हैं.
उनके संपर्कों का पता लगाया जा रहा है और उनकी टेस्टिंग की जा रही है, मंत्री ने कहा कि डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट के उत्परिवर्तन की जानकारी की भी जांच की जा रही है.
डेल्टा प्लस वैरिएंट भारत में नया खतरा बनता जा रहा है और महाराष्ट्र तथा कर्नाटक में अब तक 23 केस सामने आ चुके हैं. अकेले महाराष्ट्र में 21 केस हैं जिसमें रत्नागिरी में सर्वाधिक 9 मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में टेस्टिंग के लिए अगले 30 दिनों में अनुक्रमण के लिए 8 जीनोमिक लैब्स आ रही हैं.
इसे भी क्लिक करें --- दुनियाभर में तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरिएंट, WHO की चीफ साइंटिस्ट ने बताया यह कितना घातक
पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि नए पहचाने गए 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट राज्य में महामारी की तीसरी लहर को ला सकते हैं. इसमें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य COVID-19 टास्क फोर्स के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे.
नया डेल्टा प्लस संस्करण डेल्टा या बी.1.617.2 वैरिएंट में म्यूटेशन के कारण बनाया गया है, जिसे पहली बार भारत में पहचाना गया और घातक दूसरी लहर के प्रसार में अहम भूमिका रही. हालांकि नए वैरिएंट के कारण बीमारी की गंभीरता का अभी तक कोई संकेत नहीं है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कल सोमवार को कोरोना के 6,270 नए मामले सामने आए जो चार महीने बाद दैनिक केस के मामले में सबसे कम संख्या है. राज्य में अब तक 59,79,051 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि सोमवार को 94 लोगों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,18,313 तक पहुंच गई.