Advertisement

भारी बारिश से मुंबई का बुरा हाल, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, ट्रेनों में भयंकर भीड़

मुंबई और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही कल के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसका असर यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों पर भी देखा जा रहा है. मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ काफी बढ़ गई है. वहीं दोपहर से ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.

मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

मुंबई और पड़ोसी जिलों के लिए मौसम ब्यूरो ने रेड अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार शाम को मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार यहां भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मुंबई के कई इलाकों में दोपहर से ही बारिश हो रही है. मुंबई में 26 सितंबर को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. BMC प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर पर ही रहें और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि IMD ने देश की वित्तीय राजधानी के लिए अपने ऑरेंज अलर्ट को रेड अलर्ट में अपग्रेड कर दिया है, जो गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक के लिए है.  बुधवार शाम 5.30 बजे जारी नवीनतम चेतावनी में IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में  भारी बारिश और गरज के साथ बिजली और तेज हवा चलने की संभावना जताई है.

आसपास के जिलों में भी रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम ब्यूरो ने पालघर और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए बहुत भारी बारिश और गरज के साथ बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई के उपनगरीय शहर में शाम से ही भारी बारिश हो रही है. जबकि बुधवार दोपहर से ही कई आईलैंड सिटी इलाकों में बारिश हो रही है.

Advertisement

बुधवार को तेज बारिश के कारण लगा रहा जाम
आज मुलुंड और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया. भारी बारिश के कारण जलभराव और खराब दृश्यता के कारण सड़क यातायात धीमा हो गया. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाली उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बारिश के कारण विलंबित रहीं. आईएमडी ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट चेतावनी कल सुबह 8.30 बजे तक बढ़ा दी है.

फ्लाइट और ट्रेनों पर असर
मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी असर यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों पर भी पड़ा है. कई फ्लाइटों की रूट को डाइवर्ट कर दिया गया है. पहला डायवर्जन, AI-656 HSR/BOM को AMD की ओर डायवर्ट किया गया. वहीं 6E1052 गो अराउंड समय 20:04 पर हवा के झोंके के कारण और उसी समय AMD की ओर डायवर्ट होने की सूचना दी गई. विस्तारा, स्पाइस जेट और अन्य एयरलाइंस की उड़ाने रद्द की जा रही है या डायवर्ट हो रही हैं. एक्स पर इन एयरलाइंस ने सूचना जारी कर दी है.

वहीं लोकल ट्रेन और लंबी दूरी की ट्रेनों में भी बारिश और भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए काफी भीड़ हो गई. घाटकोपर स्टेशन पर भीड़ बेकाबू होती दिखी. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टॉपेज पर लोगों की भीड़ भरी हुई है. बारिश की चेतावनी के बाद से यहां जनजीवन पर इसका प्रभाव दिखने लगा है. 

Advertisement

शाम 5:30 बजे से रात 8:30 बजे के बीच मुंबई के विभिन्न इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई.

वीनानगर, मुलुंड: 104 मिमी  
पवई: 145 मिमी  
चेंबूर: 162 मिमी  
घाटकोपर: 182 मिमी  
शिवड़ी: 127 मिमी  
वडाला: 110 मिमी  
वर्ली: 53 मिमी  
ग्रांट रोड: 74 मिमी  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement