Advertisement

उधर ह्यूस्टन में तूफान के बाद मची लूटपाट, इधर मुंबई में झुग्गी वालों ने पेश की मदद की मिसाल

मुंबई और इसके आसपास के इलाके में बारिश कहर बरपा रही है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. इस परेशानी के समय में सब एक दूसरे की मदद में लगे हुए है. इसके चलते झुग्गी वाले भी मदद के लिए सामने आए है.

मुंबई बारिश मुंबई बारिश
केशवानंद धर दुबे
  • मुबंई,
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

मुंबई और इसके आसपास के इलाके में बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव हो गया, जिस कारण लोग घंटों तक रास्ते में ही फंसे रहे. इस बारिश के कारण पूरी मुंबई ही परेशान है, लेकिन इसी बीच मुंबईकरों की एक-दूसरे की मदद करने की मिसाल भी देखने को मिली.

भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर बताया कि यहां मुंबई में उनका एक दोस्त हवाई अड्डे के लिए जा रहा था, लेकिन बारिश के कारण वह 5 घंटे तक रास्ते में ही फंसा रह गया. इस दौरान उन्होंने देखा कि पास की ही झुग्गी में रहने वाले लोग बाहर निकलकर लोगों की मदद कर रहे थे. सड़क पर घंटों फंसे लोगों को वे चाय और बिस्किट बांट रहे थे.

Advertisement
ह्यूस्टन में हुई लूटपाट

 

महिंद्रा ने अपनी इस ट्वीट में ह्यूस्टन की एक खबर टैग की है, जिसमें बताया गया कि वहां हार्वी तूफान के कारण मची तबाही के बाद बाढ़ में फंसे लोगों से लूटपाट की गई. इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को वहां कर्फ्यू लगाना पड़ गया. बता दें कि इस हार्वी तूफान के कारण वहां अब तक 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.

LIVE: पानी से मुंबई की जंग जारी, दहिसर नदी में दो लोग बहे, अलर्ट पर नेवी-NDRF

आनंद महिंद्रा ने इससे पहले ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. यह वीडियो स्टेशन पर जमा पानी के बीच से गुजरती एक ट्रेन का है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ये मुंबई की लेकल ट्रेन है या होवरक्राफ्ट?

मंगलवार को ट्वीट कर उन्होंने बारिश को "टाइफून-जैसा मौसम" बताया. उन्होंने कहा कि शहर के बड़े हिस्सों में सड़कों पर बाढ़ आ गई है. यातायात धीमा हो गया है और रेलगाड़ियों में देरी हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा, 'खराब मौसम के चलते मुझे दिल्ली की फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी. मैं वहां इंडो ऑस्ट्रेलियन मीटिंग के लिए जा रहा था. मैंने मेरे ऑस्ट्रेलियन दोस्तो को बताया कि मैं पानी में फंसा हुआ हूं.'

Advertisement

बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से 8.30 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोलाबा में 111 MM, सांताक्रूज में 328 MM बारिश दर्ज की गई. साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाक में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement